टॉलीवुड

रेखा की सौतेली मां पर आधारित इस फिल्म पर उठे सवाल, सामने आई रेखा सहित उनकी 6 बहनों की खास तस्वीर

हाल में एक फिल्म ‘महानति’ बनी है। यह फिल्म रिलीज होते ही साऊथ और अमेरिका में धूम मचा रही है। लेकिन फिल्म अब फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

May 26, 2018 / 02:45 pm

Riya Jain

rekha sisters

दक्षिण भारत मशहूर अभिनेत्री सावित्री पर हाल में एक फिल्म ‘महानति’ बनी है। यह फिल्म रिलीज होते ही साऊथ और अमेरिका में धूम मचा रही है। लेकिन फिल्म अब फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसी के साथ ही रेखा सहित उनके परिवार की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है ।

सावित्री और रेखा के बीच एक खास रिश्ता

बता दें रेखा का सावित्री से एक खास रिश्ता है। दरअसल सावित्री जेमिनी गणेशन की तीसरी पत्नी थीं और रेखा जेमिनी गणेशन की दूसरी पत्नी से हुई बेटी। इन दिनों उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं जो कि दो साल पहले की है। बताया जा रहा है कि यह 2016 में ली गई चेन्नई के एक अस्पताल के उद्घाटन की तस्वीर है। खास बात यह है कि इस फोटो में रेखा की छह बहनों की हैं। लेकिन रेखा की एक बहन को छोड़ कोई भी उनकी सगी बहनें नहीं हैं।

HOUSEFULL 4 में इन बॅालीवुड हसीनाओं के साथ आखों के पेच लड़ाते दिखेंगे अक्षय, रितेश फिर लगाएंगे कॅामेडी का तड़का

‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर ने कोर्ट में घसीटा सैफ की बेटी सारा को, जानिए क्या है पूरा माजरा

 

जानें कौन हैं इस तस्वीर में…

तस्वीर में आप जयालक्ष्मी श्रीधर, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वराज, भानुरेखा, राधा उस्मान सैय्यद, नारायणी गणेशन और विजया चामुंडेश्वरी को देख सकते हैं। इनमें से रेवती, कमला, जया और नारायणी, जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी अलमेलु की बेटियां हैं। दूसरी पत्नी पुष्पवल्ली से दो बेटियां रेखा और राधा हैं जबकि सावित्री से विजया और एक बेटा सतीश कुमार हैं।

गणेशन की पहली पत्नी की बेटी कर रही फिल्म का विरोध

खबरों के मुताबिक तेलुगू फिल्म महानति की रिलीज के बाद जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी की बेटी कमला सेल्वराज फिल्म का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में उनके पिता जेमिनी गणेशन की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / रेखा की सौतेली मां पर आधारित इस फिल्म पर उठे सवाल, सामने आई रेखा सहित उनकी 6 बहनों की खास तस्वीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.