सावित्री और रेखा के बीच एक खास रिश्ता
बता दें रेखा का सावित्री से एक खास रिश्ता है। दरअसल सावित्री जेमिनी गणेशन की तीसरी पत्नी थीं और रेखा जेमिनी गणेशन की दूसरी पत्नी से हुई बेटी। इन दिनों उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं जो कि दो साल पहले की है। बताया जा रहा है कि यह 2016 में ली गई चेन्नई के एक अस्पताल के उद्घाटन की तस्वीर है। खास बात यह है कि इस फोटो में रेखा की छह बहनों की हैं। लेकिन रेखा की एक बहन को छोड़ कोई भी उनकी सगी बहनें नहीं हैं।
जानें कौन हैं इस तस्वीर में…
तस्वीर में आप जयालक्ष्मी श्रीधर, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वराज, भानुरेखा, राधा उस्मान सैय्यद, नारायणी गणेशन और विजया चामुंडेश्वरी को देख सकते हैं। इनमें से रेवती, कमला, जया और नारायणी, जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी अलमेलु की बेटियां हैं। दूसरी पत्नी पुष्पवल्ली से दो बेटियां रेखा और राधा हैं जबकि सावित्री से विजया और एक बेटा सतीश कुमार हैं।
गणेशन की पहली पत्नी की बेटी कर रही फिल्म का विरोध
खबरों के मुताबिक तेलुगू फिल्म महानति की रिलीज के बाद जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी की बेटी कमला सेल्वराज फिल्म का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में उनके पिता जेमिनी गणेशन की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है।