उन्होंने कहा कि ‘हिंदी फिल्मों में आने की वजह उनके फैंस हैं, जो चाहते थे कि एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में भी काम करे। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में आने का मन बनाया और अब वो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर अपने फैंस को ये गिफ्ट देना चाहती हैं’। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरे लिए मैंने हिंदी स्क्रिप्ट्स को इसलिए सुनना शुरू किया क्योंकि ऑडियंस चाहती थी’।
The Kapil Sharma Show में 5 मिनट के लिए लाखों रुपये चार्ज करता है ‘चंदू चाय वाला’
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बात करते हुए आगे कहा कि ‘वे चाहते थे कि मैं यहां आकर काम करूं। इसलिए मैं आई’। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘वे यहां मेरे काम देखना चाहते हैं, तब पुष्पा फिल्म आई और जो फिल्म को रिस्पॉन्स मिला उसी वजह से मैं आज गुड बाय के साथ यहां हूं’। वहीं उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ के बारे में बात करें तो, इसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता हैं।
फिल्म में ये दोनों दिग्गज स्टार्स एक्ट्रेस के माता-िपता के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा पवेल गुलाटी, एलि अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता जैसे शानदार भी फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के अलावा रश्मिका ‘मिशन मजनू’ और ‘एनिमल’ में भी नजर आने वाली हैं।