टॉलीवुड

फिल्म ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने बदली पोजिशन, हुईं Oops मूमेंट का शिकार

फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में नजर आई रश्मिका मंदाना एक चैट शो के दौरान उप्स मूमेंट का शिकार हो गई। एक्ट्रेस ने येलो कलर की मिनी ड्रेस पहन रखी थी, जिसे वो बार-बार ठीक करती नजर आईं।

Feb 01, 2022 / 12:03 pm

Archana Keshri

फिल्म ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने बदली पोजिशन, हुईं Oops मूमेंट का शिकार

फिल्म ‘पुष्पा’ ने वर्ल्डवाईड तगड़ी कमाई की है। फिल्म में रश्मिका ने श्रीवल्ली का रोल निभाया था। इस फिल्म की सफलता के बाद रश्मिक मंदाना हाल ही में एक चैट शो में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस चैट शो में वो एक येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं।
रश्मिका मंदाना इस ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रहीं थीं, मगर वो इसे बार-बार ठीक करती नजर आईं। चैट शो के दौरान ही रश्मिका मंदाना बैठते वक्त क्रॉस लैग कर रही थीं और इसी दौरान उनकी शॉर्ट ड्रेस ऊपर उठ गई, जिससे वो उप्स मूमेंट का शिकार हो गईं। इसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


दरअसल वो शो के होस्ट के सथ बातें कर रही थीं इसी बीच उन्होंने अपने बैठने की पोजिशन को बदलने की कोशिश की , वो क्रॉस लेग पोजिशन में बैठ रही थीं, तब रश्मिका को अपनी शॉर्ट ड्रेस के कारण ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ गया। एक्ट्रेस का यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। रश्मिका इसके बाद खुद अपनी ड्रेस को बार-बार ठीक करती नजर आईं। इस घटना के बाद कुछ यूजर्स रश्मिका को छोटी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कैमरे के सामने पैंट नीचे कर वाणी कपूर देने लगी पोज, ट्रोलर ने कहा- ‘उतार रही या…’


बता दें, फिल्म ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नेशन क्रश के नाम से फेमस हैं। इन दिनों वो अपने इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। मूवी में रश्मिका के देसी लूक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वो जल्द ही फिल्म ‘अदावल्लू मीकू जौहरलू’, ‘मिशन मजनू’, ‘गुडबाय’, और ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगी। फिल्हाल वो इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू मूवी के शूटिंग में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें

मुंह में गुटखा भरकर इस शख्स ने की ऐसी हरकते, उर्फी जावेद ने पकड़ लिया पेट

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फिल्म ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने बदली पोजिशन, हुईं Oops मूमेंट का शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.