एक्सीडेंट के बाद रश्मिका मंदाना ने बताया अपना हाल
रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही ‘एनिमल’ एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “हे दोस्तों, आप कैसे हैं। मुझे पता है कि मुझे यहां एक्टिव हुए या पब्लिक अपीरियंस दिए हुए काफी समय हो गया है। पिछले महीने मैं ज्यादा एक्टिव नहीं रही, इसकी वजह यह है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। ये छोटा सा एक्सीडेंट था, लेकिन डॉक्टरों के कहने पर मैं घर पर आराम कर रही थी। अब मैं ठीक हूं और एक बात बता दूं कि अब मैं सुपर एक्टिव हो रही हूं तो मेरी एक्टिविटी के लिए शुभकामनाएं।” रश्मिका ने अपने फैंस को एक मैसेज दिया है और लिखा, “अपने आप की देखभाल करने को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाइए। क्योंकि जिंदगी बहुत नाजुक है और छोटी है और हमें नहीं पता कि हमें कल देखने का मौका मिलेगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशियां चुनने की आदत डालिए।”