टॉलीवुड

चंद्रबाबू नायडू की फेक तस्वीर शेयर करना मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा को पड़ा भारी

इस फोटो से नाराज देवीबाबू चौधरी ने ताडेपल्ली गुडेम पुलिस स्टेशन में रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Apr 19, 2019 / 03:57 pm

Preeti Khushwaha

Ram Gopal Varma

हमेशा ही विवादो में घिरे रहने वाले निर्देशक Ram Gopal Varma एक बार फिर चर्चा में आए हैं। इस बार उनके खिलाफ तेलुगू देशम पार्टी के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई हैं दरअसल, रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में फेसबुक पर N Chandra Babu naidu की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्हें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी जॉइन करते दिखाया गया था। इस फोटो से नाराज देवीबाबू चौधरी ने ताडेपल्ली गुडेम पुलिस स्टेशन में रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। देवीबाबू का आरोप है कि एन चंद्रबाबू नायडू की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे भ्रामक संदेश के साथ फेसबुक पर शेयर किया है।

टीडीपी कार्यकर्ता देवीवाबू चौधरी ने बताया, ‘रामगोपाल वर्मा ने एक ऐसी फोटो का इस्तेमाल किया, जिसे देख कर लगता था कि चंद्रबाबू नायडू वायएसआरसीपी में शामिल होने जा रहे हैं। यह न सिर्फ हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, बल्कि आंध्र प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश भी है। जब तक रामगोपाल वर्मा सार्वजनिक तौर पर इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।’

Ram Gopal Varma

यही नहीं शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में भी कहा कि राम गोपाल ने न सिर्फ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की फोटो के साथ छेड़छाड़ किया है, बल्कि अपमानजनक टिप्पणी भी की है। बल्कि रामगोपाल ने फेसबुक पर नायडू के बेटे नारा लोकेश, बहू ब्राह्मणी और उनके पिता बालाकृष्णा की फोटो शेयर कर व्यंगात्मक टिप्पणी की है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / चंद्रबाबू नायडू की फेक तस्वीर शेयर करना मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा को पड़ा भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.