टॉलीवुड

जब एक अंजान औरत ने रजनीकांत को भिखारी समझ दी भीख, उसके बाद जो हुआ…

बस कंडक्टर से सुपरस्टार तक का सफर तय करने वाले रजनीकांत के पास एक्टिंग का अनुभव नहीं था। लेकिन बतौर बस कंडक्टर उनके टिकट काटने की स्टाइल ने सुपरस्टार

Feb 06, 2018 / 09:02 am

Preeti Khushwaha

rajnikanth

साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत की हर बात में अलग ही स्टाइल है। फिर चाहे उनके चलने का, सिगरेट पीने या फिर उनके चश्मा लगाने का स्टाइल हो। उनके फैंस उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं।
रजनी सील लाइफ में जितने अच्छे हैं उतने ही वो रियल लाइफ में भी काफी अच्छे हैं। फिल्मी चकाचौंध के बावजूद रजनी बेहद ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है उनका ‘शिफर से शिखर’ तक का सफर।

टिकट काटने के स्टाइल ने बनाया सुपरस्टार :
बता दें कि बस कंडक्टर से सुपरस्टार तक का सफर तय करने वाले रजनीकांत के पास एक्टिंग का अनुभव नहीं था। लेकिन बतौर बस कंडक्टर उनके टिकट काटने की स्टाइल ने एक डायरेक्टर को इतना प्रभावित किया कि उन्हें फिल्मों में मौका दे दिया। सिम्पल, साधारण से दिखने वाले रजनीकांत अपनी स्टाइल, पंक्चुएलिटी, सेंस ऑफ ह्यूमर, सादगी की वजह से फेमस हुए।

 

फिल्में फ्लॉप होने पर पैसे देते हैं रजनी :
रजनीकांत की वैसे तो हर बात अलग है लेकिन उनकी कुछ बातें ऐसी हैं, जो उन्हें दूसरों से बिलकुल अलग करती है। उनके साथ काम करने वाला हर इंसान उनकी फैंन हो जाता है। उनकी एक और खास बात है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि अगर रजनी की कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो वे अपनी जेब से डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा लैटाते हैं। यही नहीं वो किसी भी खास मौके पर पैसा बर्बाद न कर के दूसरों की मदद करना पसंद करते हैं। यहीं नहीं उन्होंने अपने 65वें पर चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपए दान में दिए थे।

 

rajnikanth

मंदिर में भिखारी समझ दिए पैसे :
एक बार रजनीकांत मंदिर में दर्शन कर निकले और सीढ़ियों पर सुस्ताने के लिए बैठ गए। इतने में एक औरत वहां से निकली और उन्हें भिखारी समझकर पैसे दे दिए। हालांकि, बाद में जब उस औरत ने उन्हें पहचाना तो माफी मांगी। रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपने पैसे के रुप में आशीर्वाद दिया।

 

rajnikanth

को स्टार को इंजतार कराना पसंद नहीं :
रजनीकांत समय के पाबंद हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वे कभी भी अपने को-स्टार्स को इंतजार नहीं करवाते हैं। बल्कि सेट पर सबसे पहले पहुंच जाते हैं। उनकी खासियत है कि वे शूट देने के 15 मिनट बाद दोबारा अगले शूट के लिए तैयार हो जाते हैं। किसी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका शूट हो या न हो, वे अपने को-स्टार को शूट करते देखते हैं। उनका मानना है कि जो इंसान समय की इज्जत नही करता है समय उनकी इज्जत कभी नही करता है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / जब एक अंजान औरत ने रजनीकांत को भिखारी समझ दी भीख, उसके बाद जो हुआ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.