टॉलीवुड

‘बाहुबली’ के तीसरे पार्ट को लेकर राजामौली का ट्वीट, वीडियो शेयर कर बताई डिटेल्स

एक बार फिर ‘बाहुबली’ स्क्रीन पर लौट रहा है। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक शेयर कर दी है।

मुंबईMay 01, 2024 / 01:41 pm

Riya Chaube

डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने सभी बाहुबली फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग सीरीज ‘बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस खुश हैं।

‘बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड’ की पहली झलक

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजामौली ने मंगलवार की शाम इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर के जरिए अपनी नई सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का ऐलान किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इस सीरीज को लेकर अपडेट दिया गया है। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से एनिमेटेड होने वाली है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में साफ-साफ बाहुबली के नारे सुनाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, “जब माहिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द ही आएगा!”

फैंस ने डायरेक्टर से पूछे सवाल

‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसकी कहानी जानने के लिए भी बेकरार हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट में इस सीरीज से जुड़े सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, “ये क्या नेटफ्लिक्स पर आएगी?”, तो दूसरे ने सवाल किया, “यह फिल्म कब रिलीज होगी?”

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘बाहुबली’ के तीसरे पार्ट को लेकर राजामौली का ट्वीट, वीडियो शेयर कर बताई डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.