फिल्म को 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के मुताबिक, ‘राधे श्याम’ इस साल की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘पुष्पा’ और ‘भिमला नायक’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के कारण इसकी कमाई में और ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा।
कोरोना संक्रमण आपदा के बाद ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नंबर है। इससे पहले अगस्त 2019 में आई प्रभास की फिल्म ‘साहो’ ने ओपनिंग डे पर दुनिया भर में 125 करोड़ रुपए कमाए थे। हालाँकि, ‘राधे श्याम’ ने कोरोना के बाद आई फिल्मों ‘वलिमै’, ‘भीमला नायक’ और ‘सूर्यवंशी’ के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले आई अन्य फिल्मों की बात करें तो ‘थाला’ अजीत कुमार की तमिल फिल्म ‘वलिमै’ ने 60 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं ‘पॉवर स्टार’ पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘भीमला नायक’ ने 61 करोड़ रुपए बटोरे थे। अक्षय कुमार की हिंदी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए के आसपास बटोरे थे। वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने 63 करोड़ रुपए बटोर कर तहलका मचा दिया था। प्रभास ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम हिंदी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई है। फिल्म ने पहले दिन बेहद सुस्त शुरुआत करते हुए अपने खाते में कुल 4.50 करोड़ रुपये (नेट कारोबार) जोड़े हैं। जिसकी वजह से हिंदी बेल्ट से हुई फिल्म की कमाई को काफी निराशाजनक माना जा रहा है। जबकि इससे पहले बाहुबली स्टार प्रभास की पिछली तीनों रिलीज फिल्मों बाहुबली की दोनों सीरिज और साहो को हिंदी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था।