एडीएचडी बीमारी आखिर है क्या?
एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी इस डिसऑर्डर बचपन में होने वाले सबसे आम न्यूरो डेवलपमेंट बीमारियों में से एक है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चे अक्सर बिना कुछ सोचे-समझे ही कोई हरकत करने लग जाते हैं। साथ ही इस बीमारी में फोकस करने में दिक्कत आती है। ये भी पढ़ें: PM Modi पायल कपाड़िया की उपलब्धि पर हुए गदगद, सोशल मीडिया पर शेयर किए जज्बात