Pushpa 2 Villain: फहाद फाजिल ने फिल्म ‘पुष्पा’ में भंवर सिंह शेखावत नाम के आईपीएस अधिकारी के रोल से देशभर में सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ में आखिरी के 15 मिनट में विलेन भंवर सिंह शेखावत की एंट्री ने पूरी कहानी को बदल कर रखा दिया था। फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2: द रूल’ में भी पुष्पा बने अल्लू अर्जुन और भंवर सिंह शेखावत के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
कौन हैं फहाद फाजिल?
फहाद फाजिल मलयालम और तमिल की कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है। फहाद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में ‘कायेथुम दुराथ’ फिल्म से की थी। एक्टर की फिल्म ‘कायेथुम दुराथ’ फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी। इसके बाद फहाद फाजिल अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे।फहाद ने अमेरिका में अपनी पढाई के दौरान फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ देखी थी। इस फिल्म में फहाद को एक्टर इरफान खान की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। उसके बाद फहाद ने इरफान खान की सारी फिल्मों को बारी-बारी से देख डाली थीं। इरफान खान की एक्टिंग से इंस्पायर होकर फहाद फाजिल दोबारा से एक्टिंग की दुनिया में वापिस आ गए।