दूसरे गाने का ऐलान गुरुवार की सुबह
सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में बैकग्राउंड में पर्पल, पिंक और येलो शेड्स हैं और इसमें ज्ञान मुद्रा में एक महिला का हाथ नजर आ रहा है, जिसे श्रीवल्ली माना जा रहा है।मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “पहले गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन का धमाल देखने को मिला। इस बार दूसरे गाने में श्रीवल्ली के साथ-साथ सामी दोनों मिलकर गजब ढाएंगे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के दूसरे गाने का ऐलान गुरुवार की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर होगा। यह फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज होगी।”
ये भी पढ़ें: Anil Kapoor की मचअवेटेड मूवी Savi का खूनी ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा द राइज का दूसरा पार्ट है। इसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पाराज की भूमिका निभाई है। सीक्वल में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी लीड रोल में हैं।
फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है।
फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है।