टॉलीवुड

Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामी और श्रीवल्ली मिलकर मचाएंगे धमाल

Pushpa 2 The Rule Latest Update: ‘पुष्पा 2 द रूल’ का दूसरा गाना रिलीज के लिए तैयार

मुंबईMay 22, 2024 / 10:46 pm

Saurabh Mall

Pushpa 2 The Rule Latest Update

Pushpa 2 The Rule Latest Update: पुष्पा पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) का दूसरा गाना रिलीज के लिए तैयार है। बुधवार को फिल्म मेकर्स ने नए गाने का टीजर पोस्टर जारी किया।
पोस्टर के अनुसार, “अनटाइटल गाने में श्रीवल्ली का किरदार दिखाया जाएगा। इस ट्रैक को ‘पुष्पा: द राइज के ‘सामी सामी की तर्ज पर हिट ट्रैक माना जा रहा है।”

दूसरे गाने का ऐलान गुरुवार की सुबह

सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में बैकग्राउंड में पर्पल, पिंक और येलो शेड्स हैं और इसमें ज्ञान मुद्रा में एक महिला का हाथ नजर आ रहा है, जिसे श्रीवल्ली माना जा रहा है।

मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “पहले गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन का धमाल देखने को मिला। इस बार दूसरे गाने में श्रीवल्ली के साथ-साथ सामी दोनों मिलकर गजब ढाएंगे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के दूसरे गाने का ऐलान गुरुवार की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर होगा। यह फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज होगी।”
ये भी पढ़ें: Anil Kapoor की मचअवेटेड मूवी Savi का खूनी ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट

‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा द राइज का दूसरा पार्ट है। इसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पाराज की भूमिका निभाई है। सीक्वल में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी लीड रोल में हैं।
फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामी और श्रीवल्ली मिलकर मचाएंगे धमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.