टॉलीवुड

Pushpa 2 स्टार रश्मिका मंदाना ने दी डायरेक्टर सुकुमार को जन्मदिन की बधाई, वायरल हुई स्टोरी

Director Sukumar Birthday: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने निर्देशक सुकुमार के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए एक स्टोरी लगाई है। ये स्टोरी अब सोशल मीडिया पर छा गई है।

मुंबईJan 11, 2025 / 11:40 am

Jaiprakash Gupta

Director Sukumar Birthday: निर्देशक सुकुमार के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। एक प्यारी और मजेदार तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने बताया कि वह निर्देशक को बहुत याद कर रही हैं।

श्रीवल्ली ने शेयर की ये पोस्ट 

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सुकुमार के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर, मैं आपको बहुत मिस करती हूं। मेरे पास आपकी कई अच्छी तस्वीरें हैं लेकिन मुझे यह पसंद है क्योंकि यह बिल्कुल आपकी है।”
यह भी पढ़ें
 

Game Changer Review: राम चरण ने किया धमाका, एस. शंकर की ‘गेम चेंजर’ में अपनी दमदार अदाकारी से छा गए

Director Sukumar Birthday
साझा की गई तस्वीर काफी मजेदार है। दरअसल, तस्वीर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सेट की है, जिसमें रश्मिका शूटिंग के बीच में सोफे पर बैठे-बैठे सोती दिख रही हैं और सुकुमार एकदम करीब से उन्हें निहारते दिखे। रश्मिका और निर्देशक सुकुमार के बीच काफी अच्छा रिश्ता है, जिससे संबंधित पोस्ट वह अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर छाई है।
यह भी पढ़ें
 

90’s के सिंगर के साथ था एक्ट्रेस Kunickaa Sadanand का अफेयर, बिना शादी के रहने लगी थी साथ

पुष्पा-2 बिहाइंड द सीन वीडियो

अभिनेत्री ने हाल ही में ‘पुष्पा’ के सेट से कुछ पर्दे के पीछे की झलक (बिहाइंड द सीन) को प्रशंसकों संग साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ” ‘श्रीवल्ली’ के लुक में आए मुझे काफी समय हो गया है। आज मैं इस भूमिका के साथ भावुक रूप से जुड़ाव महसूस करती हूं। श्रीवल्ली के साथ आप सभी को खड़ा होते देखना या वह जो स्टैंड लेती है, जिसके लिए विश्वास करती है, वह एक सपने सा लगता है। ऐसा लगता है जैसे आप श्रीवल्ली की आंखों से पुष्पा का अनुभव कर रहे हैं और यह चीज मुझे खुशियों से भर देती है। श्रीवल्ली को जिस तरह से आपने प्यार किया है, उसे निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है।”
यह भी पढ़ें

Pritish Nandy को श्रद्धांजलि देने 65 साल की नीना गुप्ता ने किया इंकार, इस बात से हैं खफा

पुष्पा के बिना श्रीवल्ली का अस्तित्व नहीं

उन्होंने आगे लिखा, “पुष्पा के बिना श्रीवल्ली का अस्तित्व नहीं। वह जो है, वह पुष्पा की वजह से है और इसके लिए, मैं अपने दिल की गहराई से अल्लू अर्जुन सर का शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे लिए, श्रीवल्ली सिर्फ एक किरदार नहीं है, वह असली लगती है, कोई ऐसा जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगी और हमेशा आभारी रहूंगी। श्रीवल्ली पुष्पराज ।”
Source: IANS

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Pushpa 2 स्टार रश्मिका मंदाना ने दी डायरेक्टर सुकुमार को जन्मदिन की बधाई, वायरल हुई स्टोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.