टॉलीवुड

बदल गई Pushpa 2 की रिलीज डेट? अल्लू अर्जुन की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

Pushpa 2 Release Date: फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। इसकी रिलीज डेट में बदलाव संभव है।

मुंबईOct 11, 2024 / 03:17 pm

Priyanka Dagar

Pushpa 2 Release date in hindi

Pushpa 2 New Update: साउथ की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मेकर्स ने इस फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी है। फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। अब ये बड़ी और नई अपडेट आ रही है, जिसके अनुसार ‘पुष्पा 2 द रूल’ के रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। चलिए जानते हैं पुष्पा 2 द रूल की नई रिलीज डेट (Pushpa 2 New Release Date) क्या है और क्या सच में इसकी रिलीज डेट में बदलाव हुआ है या नहीं….

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बदली रिलीज डेट! (Pushpa 2 Release Date Change)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़” का ‘पुष्पा 2 द रूल’ दूसरा पार्ट है। फिल्म पुष्पा साल 2021 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। तब ही से मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लाने का फैसला कर लिया था। पहले फिल्म ‘पुष्पा 2’ इसी साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने की वजह से मेकर्स ने इसकी तारीख बदल दी। मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज किया और साथ ही इसकी ऑफिशियली रिलीज डेट अनाउंस कर दी। अब खबर आ रही है कि एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट बदलने वाली है। 
यह भी पढ़ें

मल्लिका शेरावत ने Emraan Hashmi को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो एक….

कब रिलीज होगी फिल्म ‘पुष्पा 2’? (Pushpa 2 New Update)

ऐसी खबरें आ रही हैं कि डायरेक्टर सुकुमार ने ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज डेट में एक बार फिर से बदलाव किया जा सकता है। जहां पहले पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर साल के आखिरी महीने यानी 6 दिसंबर को दस्तक देने वाली थी अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर 2024 को रिलीज (Pushpa 2 New Release Date) होगी। अभी ये सिर्फ अटकलें ही हैं या इसमें कोई सच्चाई भी है इसके बारे में डायरेक्टर सुकुमार या पुष्पा 2 की टीम ने अभी तक किसी चीज की कंफर्मेशन नहीं दिया गया है। जिस वजह से यही माना जा रहा है कि फिल्म 6 दिसंबर को ही रिलीज होगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / बदल गई Pushpa 2 की रिलीज डेट? अल्लू अर्जुन की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.