टॉलीवुड

Pushpa 2 Premiere: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो में भगदड़, महिला की मौत, वीडियो आया सामने

Pushpa 2 Premiere: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो में भगदड़ मच गई, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। इसमें एक महिला की मौत हो गई। इसका वीडियो सामने आया है।

मुंबईDec 05, 2024 / 10:45 am

Jaiprakash Gupta

Pushpa 2 Premiere: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 का कल प्रीमियर शो रखा गया था हैदराबाद में। यहां उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ इक्टठा थी। तभी अचानक प्रीमियर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं। 

पुष्पा-2 का प्रीमियर शो

दरअसल, बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 का प्रीमियर शो रखा गया था। यहां अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। उन्हें देखने के लिए भीड़ तेजी से आगे बढ़ने लगी और बेकाबू हो गई।पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया।
यह भी पढ़ें

Mallika Sherawat का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लोगों को याद आ गई ‘मर्डर’ गर्ल

यह भी पढ़ें

Akshay Kumar की ‘चांदनी चौक टू चाइना’ का बनेगा सीक्वल? डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने दिया ये जवाब

इसी दौरान भगदड़ में 1 महिला की मौत और 3 लोग घायल होने की खबर आई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा दिख रहा है। वो भगदड़ में बेहोश हो गया। पुलिस उसकी मदद करती दिखी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora और सैफ अली खान का वीडियो वायरल, लोग बोले- करीना ध्यान…

पुलिस ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान रेवती के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने बच्चों के साथ शो देखने गईं थीं।
यह भी पढ़ें

मलाइका पर शक करते थे अर्जुन कपूर? ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- उन लोगों के साथ रहो जो…

महिला की हुई मौत

भगदड़ के दौरान रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक रेवती का निधन हो चुका था। वहीं उनके बेटे तेज का इलाज जारी है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Pushpa 2 Premiere: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो में भगदड़, महिला की मौत, वीडियो आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.