पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इसने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वर्ल्ड वाइड की बात करें तो इसने करीब 282.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह इसने कई मूवीज के रिकॉर्ड तो पहले दिन ही सलटा दिए। यह भी पढ़ें
कैंसर ने Hina Khan का क्या कर दिया हाल, अस्पताल से आई तस्वीरें देख रोने लगे फैंस
ओपनिंग डे में ही Pushpa 2 ने तोड़ डाला इन फिल्मों का रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 ने पहले ही दिन 5 फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को पछाड़ दिया। पहले नंबर पर है ‘कल्कि 2898 एडी’ जिसने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे पर है शाहरुख खान की ‘जवान’ का जिसने 75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। तीसरे नंबर पर है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ जिसने 63.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह भी पढ़ें
Pushpa 2 Review: ठीक कहानी, शानदार एक्शन का पैक है…’पुष्पा 2: द रूल’, वाइल्ड फायर बने अल्लू अर्जुन
चौथे स्थान पर है देवरा पार्ट-1 जिसने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये बनाए थे। पांचवें नंबर पर है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 जिसने पहले दिन 60.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह भी पढ़ें
Malaika Arora को क्या मिल गया नया साथी? एक्टर के साथ डांस वायरल, लोगों ने पूछे सवाल
पुष्पा 2 का बजट
पुष्पा 2 के बजट की बात करें तो इसे करीब 500 करोड़ रुपये में बनाया गया है। लेकिन इसकी ताबड़तोड़ कमाई से तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही अपना बजट निकाल लेगी। यही नहीं इसने तो अपना भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले पार्ट ने 2021 में पहले दिन 24.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह भी पढ़ें