जानिए क्या है ‘प्रोजेक्ट के’ का पूरा नाम
फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर ये प्रोजेक्ट के क्या है? अमेरिका के सेंट डिएगो के कॉमिक कॉन में फिल्म का टीजर जारी किया गया है और फिल्म का पूरा नाम बताया गया है। नाग अश्विन की इस फिल्म का पूरा नाम ‘कल्कि 2898 AD’ है। फिल्म में प्रभास को भगवान विष्णु के 10 वें अवतार कल्कि से प्रेरित बताया जा रहा है।
भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है ये फिल्म
दरअसल प्रोजेक्ट के के इस टीजर में ऐसी कई बातें ये इशारा करती हैं कि ये फिल्म भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है। सबसे पहला कनेक्शन है फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 एडी’, जो ये इशारा करता है कि फिल्म की कहानी कल्कि से जुड़ी हो सकती है।
पुराणों में इस बात का जिक्र है कि कलयुग में जब धरती पर पाप बढ़ेगा को भगवान विष्णु के 10वें अवतार के रूप में कल्कि जन्म लेंगे। टीजर में भी प्रभास की एंट्री इसी तरह दिखाई गई है। जहां चारों ओर अंधकार, हिंसा और पाप बढ़ रहा है और प्रभास उसका अंत करते हैं।
दूसरी वजह है प्रभास की एंट्री जो सफेद घोड़े पर दिखाई गई है। भगवान कल्कि के बारे में भी कहा जाता है कि वो सफेद घोड़े पर आएंगे। तीसरा कनेक्शन है तीर-कमान, कहा जाता कि भगवान कल्कि तीर-कमान धारण किए होंगे और प्रभास के पोस्टर में वो तीर चलाते हुए दिख रहे हैं।
राम के बाद कल्कि बनकर आ रहे हैं प्रभास
आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा चुके हैं। राघव बने प्रभास ने राम और सीता की कहानी को पर्दे पर दिखाया। फिल्म को डायलॉग्स और लुक्स को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन राघव बने प्रभास के लुक की सभी ने जमकर तारीफ की। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
साथ ही प्रभास के फिल्मी करियर पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। बैक टू बैक प्रभास की तीन फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। उनकी पिछली तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधेश्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। अब ऐसे में देखना यह है कि क्या साउथ के सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म से वापसी करेंगे और बॉक्स ऑफिस धूम मचा पाएंगे या नहीं।