PHOTOS: ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ की शूटिंग के बीच टाइगर- अनन्या जा रहे DANCE CLASSES
प्रिया प्रकाश का साड़ी लुक
प्रिया के इस साड़ी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी और लाल रंग का स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है। बता दें प्रिया सोशल मीडिया पर खासा पॅापुलर हैं। वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
इस काम के लिए शाहरुख के साथ आई कपूर सिस्टर्स, जानें क्या है वजह…
‘ओरू अडार लव’ फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं प्रिया प्रकाश
गौरतलब है कि प्रिया जल्द ही मलयालम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ से डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन उमर लुलु ने किया है। फिल्म में प्रिया के साथ सियाध शहजान, रोशन अब्दुल रऊफ मुख्य किरदारों में हैं। इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें इसी फिल्म के गाने ‘मानिक्या मलराया पूवी’ से प्रिया प्रकाश का आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था। आज भी लोग उनकी इस अदा पर फिदा हैं।
रोमांटिक फिल्मों के अलावा इस तरह की मूवीज में काम करना चाहती हैं काजोल
सड़क 2′ को लेकर संजय ने की बात, उनका रोल आलिया से इस तरह होगा कनेक्ट
जानें प्रिया प्रकाश के बारे में…
प्रिया प्रकाश त्रिशूर की रहने वाली हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ ग्रेजुएशन कर रही हैं। वह त्रिशूर के विमला महाविद्यालय में पढ़ी हैं। उन्हें अपने दोस्तों के साथ घूमना पसंद है और वे गाना भी गाती है।