scriptप्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ का नया पोस्टर हुआ जारी, इस बार नया धमाका | Pravesh lal yadav movie ghoonghat mein ghotala poster released | Patrika News
टॉलीवुड

प्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ का नया पोस्टर हुआ जारी, इस बार नया धमाका

इस पोस्टर को उनके भाई दिनेश लाल यादव ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Jul 25, 2018 / 01:01 pm

Rahul Yadav

ghoonghat mein ghotala poster

ghoonghat mein ghotala poster

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव के भाई प्रवेश लाल यादव निरहुआ की तरह ही अपनी एक्टिंग के कारण जाने जाते हैं। वह हाल ही में रिलीज हुई निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ में नजर आए थे। दिनेश के साथ उनकी एक्टिंग को भी फिल्म में बेहद पसंद किया था। प्रवेश लाल ने निरहुआ संग ‘राम लखन’ जैसी कई फिल्में की हैं। ऐसे में वह ‘घूंघट में घोटाला’ मूवी में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस मूवी का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। जो काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है।

प्रवेश शादी के लिवाज में आ रहे हैं नजर

बता दें कि मूवी का पोस्टर इंटरनेट पर जारी किया गया हैं। एक्ट्रेस ऋचा मूवी में ‘भूतनी’ का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था इसे फैंस का अच्छा रिस्पांस मिला। पोस्टर में प्रवेश लाल और मणि भट्टाचार्य दूल्हा-दूल्हन का लिवाज पहने हुए साइकिल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस पोस्टर को उनके भाई दिनेश लाल यादव ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

href="https://www.patrika.com/tollywood-news/khesari-lal-yadav-song-cooler-kurti-mein-viral-dance-video-3153129/" target="_blank" rel="noopener">जब इस लड़की ने खेसारीलाल के गाने ‘कूलर कुर्ती में…’ पर किया डांस, वीडियो वायरल

फिल्म में लीड रोल में ये भी हैं

बता दें कि फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ में दिनेश लाल यादव नहीं हैं। लेकिन वह इस मूवी से काफी उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि फिल्म में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य और ऋचा दीक्षित लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश लाल यादव हैं। गौरतलब है कि उनकी ये मूवी 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे फैंस का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / प्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ का नया पोस्टर हुआ जारी, इस बार नया धमाका

ट्रेंडिंग वीडियो