साउथ फिल्म मास्टर इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड फिल्म स्टार एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं, लेकिन दक्षिण भारत के स्टार भी बॉलीवुड से कम नहीं है। साउथ इंडियन स्टार्स की कमाई भी करोड़ों में हैं।
विजय
अब तक के अपने करियर में कई सुपर हिट फिल्में दे चुके विजय एक एक्टर होने के साथ ही डांसर और सिंगर भी हैं, उनका पूरा नाम जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर है। विजय ने अपने करियर में तमिल के अलावा दूसरी भाषाओं में भी फिल्मों में काम किया है। अब तक विजय करीब 64 फिल्मों में काम कर चुके हैं।उन्हें इनकम के आधार पर कई बार फोर्ब्स इंडिया 100 सेलेब्रिटी के लिस्ट में भी जगह मिल चुकी है। विजय को फिल्म ‘बीस्ट’ के लिए 100 करोड़ में साइन किया गया। उन्होंने फीस के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया। जहां रजनीकांत ने फिल्म ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, तो वहीं विजय अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। कुछ साल पहले तक विजय 10 से 15 करोड़ रुपए फीस लिया करते थे। लेकिन खबरों के मुताबिक 2019 से विजय सालाना 110 से 125 करोड़ कमा रहे हैं।
रजनीकांत
फैंस के लिए ‘भगवान’ की तरह मायने रखने वाले दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत हिंदी फिल्मों में भी नाम कमाने में सफलता हासिल की है। अपने 40 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने 25 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा, उनकी पहली फिल्म 1975 में आई थी, जिसका नाम ‘अपूर्व रागंगल’ था। इस फिल्म के बाद उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया। रजनीकांत की फीस फिल्म के हिसाब से बदलती रहती है, कुछ फिल्मों के लिए उन्होंने 90 करोड़ रुपये तक चार्ज किए हैं।
प्रभास
साउथ के स्टार प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत तमिल और तेलुगु फिल्मों से की थी। अपनी मेहनत और लगन से वो आज अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। और अपनी इसी मेहनत के बल पर उन्हें अपने देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी पहचानते हैं।फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से प्रभास की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी।बात अगर प्रभास की कमाई की करें तो उनकी इनकम का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और पर्सनल इन्वेस्टमेंट से आता है। प्रभास पहले साउथ इंडिया के ब्रांड को एंडोर्स करते थे, मगर जब से बाहुबली रिलीज हुई, उसके बाद उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ गई है। वो अपनी एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। जितनी तेजी से प्रभास की कमाई बढ़ रही है उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि भारत के सबसे बड़े और सबसे अमीर एक्टर होंगे।
अल्लू अर्जुन
अपनी लैविश लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाने वाले साउथ सूपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ सभी का दिल जीत लेते हैं। अल्लू अर्जुन की हर एक फिल्म रिलीज होते हीं बॉक्सऑफिस पर छा जाती हैं। अल्लू अर्जुन के चाहने वालों की लिस्ट बहुत ही लंबी है। क्योंकि साउथ से निकल कर अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है। अल्लू अर्जुन की जो फिल्में हिंदी भाषा में डब की जाती है उन्हें हिंदी भाषी लोग बड़े ही इंटरेस्ट के साथ देखते हैं। अल्लू अर्जुन के बेहिसाब फैंन फॉलोइंग का फायदा ये हुआ है कि इनकी कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अल्लू अर्जुन अपनी एक फिल्म करने के लिए तकरीबन 70 से 80 करोड़ रूपया तक की फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एम्बेसडर एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाते हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्होंने मोटी फीस ली थी।
पवन कल्याण
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर की दमदार फिल्मों ने उनके फैंस के बीच उन्हें हमेशा से चर्चा में रखा है। पवन कल्याण को साउथ की फिल्मों का मेगा स्टार कहा जाता है। वो एक एक्टर होने के साथ ही प्रोड्युसर भी हैं। पवन अपनी ज्यादातर कमाई फिल्मों से हीं करते हैं। इसके साथ ही वो कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। पवन कल्याण एक फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना को लगता था विजय देवरकोंडा से डर, पुष्पा एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
महेश बाबू
महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनके चाहने वालों की तादाद पूरे देश में है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और शानदार लुक्स की वजह से इन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं। फिल्मी बैकग्राउंड परिवार से संबंध रखने वाले महेश बाबू ने कई शानदार फिल्में दी हैं। टॉप स्टार्स की लिस्ट के अलावा वो साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं। महेश बाबू ने मात्र चार साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और तब से लेकर आज तक वो रोजाना अपने लिए सफलता की एक नई इबारत लिख रहे हैं। वो आज अपनी फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। खबरों के मुताबिक महेश बाबू फीस में भी फिल्म के मुताबिक कहानी को ध्यान में रखकर बदलाव करते रहते हैं।
अजित कुमार
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि हर काम में माहिर अजित कुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हैं। बॉलीवुड में अजित की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि बॉलीवुड दबंग सलमान खान भी उन्हें ही कॉपी करने की कोशिश करते हैं। फिर चाहे वो उनका स्टाइल हो या एक्शन, सलमान खान के हर एक अंदाज में अजित कुमार की छाप देखने को मिल सकती है। अजित सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि फार्मूला कार रेसर, शूटर और पॉयलेट भी हैं। अजित अपनी एक फिल्म के लिए 24 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं । वैसे फिल्म के स्क्रिप्ट के आधार पर अजित कुमार की फीस बढ़ती भी रहती है, लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ फीस भी ली है।
चिरंजीवी
साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी अपनी सीरियस एक्टिंग से एक स्टैंडर्ड सेट कर लिया है, वह अपनी डायलॉग डिलिवरी के लिए जाने जाते हैं। चिंरनजीवी के साथ काम कर चुके डायरेक्टर्स भी उनकी तारीफ करने से नहीं रुकते। बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ चिरंजीवी फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। उनकी पहली टॉलीवुड फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई थी। अपनी पहली फिल्म से ही वो हर जगह छा गए थे। चिंरजीवी अपनी एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनकी कमाई फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्स के जरिए भी होती है। सिर्फ इतना ही नहीं चिरंजीवी एक्टिंग फीस लेने के अलावा अपनी फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी लेते हैं। उनकी टोटल नेट वोर्थ 1500 करोड़ रुपए है। आज चिंरजीवी सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं, बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं।
यश
साउथ सुपरस्टार यश की बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने करियर में करीब 20 फिल्में करने वाले यश ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इनकी फिल्म ‘केजीएफ’ के बारे में तो हर किसी को जानकारी होगी। और इनके ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म केजीएफ के रिलीज होने से पहले यश अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते थे, मगर खबरों की माने तो केजीएफ फिल्म के लिए यश ने 15 करोड़ रुपये लिए थे। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो आपको और भी ज्यादा हैरान कर देगी। दरअसल, केजीएफ फिल्म की कामयाबी के बाद फिल्म मेकर्स इतने खुश हुए कि केजीएफ में यश को सीधे उन्होंने डबल यानी कि 30 करोड़ की फीस दी। इसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट में भी यश को शेयर दिया गया। फिलहाल कुछ कारणों से केजीएफ 2 रिलीज नहीं हो पा रही है।
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा को विजय देवरकोंडा साईं के नाम से भी जाना जाता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विजय देवरकोंडा ने अपनी मेहनत से एक नया मुकाम हासिल किया है और आज वो लाखों दिलों में बसते हैं। विजय न सिर्फ साउथ फिल्मों में बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा में अपनी खुद की अलग पहचान बना चुके हैं। खास कर आज के यूथ के बीच उनकी अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के बाद विजय की पॉपुलैरिटी में कमाल की बड़ोतरी हुई है। यही वजह है सिर्फ तेलगु फिल्म मेकर्स के अलावा बॉलीवुड फिल्म मेकर्स भी अपनी फिल्म के लिए विजय को अप्रोच कर रहे हैं। विजय अपनी फिल्म के लिए 25 करोड़ चार्ज करते हैं। इसके अलावा वो एक ब्रांड प्रमोशन के लिए 80 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं। और विजय की टोटल नेटवर्थ 410 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें