scriptअफेयर की खबरों के बीच अब प्रभास और अनुष्का शेट्टी जापान में करेंगे ये खास काम, फैंस को लग सकती है ‘मिर्ची’ | Prabhas Anushka Shetty going to japan for sreening film Mirchi | Patrika News
टॉलीवुड

अफेयर की खबरों के बीच अब प्रभास और अनुष्का शेट्टी जापान में करेंगे ये खास काम, फैंस को लग सकती है ‘मिर्ची’

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ में बिजी है।

Feb 26, 2019 / 06:03 pm

Preeti Khushwaha

Anushka Shetty Prabhash

Anushka Shetty Prabhash

फिल्म ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास और अनुष्का की जोड़ी को न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फैंस भी काफी पसंद करते हैं। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं प्रभास और अनुष्का एक-दूसरे को डेट करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। लेकिन दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्ते को दोस्ती से कुछ नहीं बताया। अब दोनों को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

anushka <a  href=
Prabhas ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2017/10/24/prabhas5_4195520-m.jpg”>

खबर है कि प्रभास और अनुष्क जल्द ही जापान जाने वाले हैं। ये दोनों जापान अपनी फिल्म ‘मिर्ची’ की स्क्रिनिंग के सिलसिले मेें जा रहे हैं। बता दें कि 2 मार्च को प्रभास और अनुष्का की फिल्म ‘मिर्ची’ की स्क्रीनिंग होने वाली है। स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए अनुष्का और प्रभास जापान जाएंगे।

Prabhas Shraddha Kapoor

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। श्रद्धा इस मूवी में लीड रोल में हैं। वहीं जल्द ही इस ‘साहो’अगला वीडियो ‘शेड्स ऑफ साहो 2’ भी सामने आने वाला है। बता दें कि अगला वीडियो 3 मार्च को रिलीज होने वाला है। इसमें श्रद्धा और प्रभास के अलावा जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, नील नितिन मुकेश, टीनू आनंद और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। ‘साहो’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / अफेयर की खबरों के बीच अब प्रभास और अनुष्का शेट्टी जापान में करेंगे ये खास काम, फैंस को लग सकती है ‘मिर्ची’

ट्रेंडिंग वीडियो