खबर है कि प्रभास और अनुष्क जल्द ही जापान जाने वाले हैं। ये दोनों जापान अपनी फिल्म ‘मिर्ची’ की स्क्रिनिंग के सिलसिले मेें जा रहे हैं। बता दें कि 2 मार्च को प्रभास और अनुष्का की फिल्म ‘मिर्ची’ की स्क्रीनिंग होने वाली है। स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए अनुष्का और प्रभास जापान जाएंगे।

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। श्रद्धा इस मूवी में लीड रोल में हैं। वहीं जल्द ही इस ‘साहो’अगला वीडियो ‘शेड्स ऑफ साहो 2’ भी सामने आने वाला है। बता दें कि अगला वीडियो 3 मार्च को रिलीज होने वाला है। इसमें श्रद्धा और प्रभास के अलावा जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, नील नितिन मुकेश, टीनू आनंद और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। ‘साहो’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।