भोजपुरी सिनेमा पर लगा दिया अश्लीलता का ठप्पा:
नृत्य में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को फॉलो करनी वाली निशा को इस बात का मलाल भी है कि लोगों ने भोजपुरी फिल्म दुनिया पर अश्लीलता का ठप्पा लगा दिया है। उन्होंने कहा,’लेागों को किसी भी क्षेत्र या विषय के लिए सार्थक आलोचना करनी चाहिए न कि केवल आलोचना ही करनी चाहिए।’
दरभंगा के लक्ष्मीसागर की रहने वाली 12वीं की छात्रा निशा झा ने भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘संघर्ष’ में खेसारीलाल यादव की बेटी का किरदार निभाया है। फिल्म केे प्रमोशन के दौरान निशा ने एक साक्षात्कार में कहा,’मेरी मां खुद भी एक थियेटर आर्टिस्ट हैं और बचपन से ही मुझे इसके गुर सिखाए गए।’ निशा ने स्वरा भास्कर के साथ बॉलीवुड फिल्म’अनारकली ऑफ आरा’ में भी काम किया।
एक्टिंग मेरे लिए जुनून:
निशा को बचपन से ही अभिनय का शौक था। निशा अपनी मां की अदाकारी को देखती हुई बड़ी हुई हैं और मां को खुद के काफी करीब बताती हैं। निशा कहती हैं,’एक्टिंग मेरे लिए जुनून है। मैं बस अच्छी कहानी वाली फिल्मों में काम करने की तमन्ना रखती हूं, फिर चाहे इंडस्ट्री और भाषा कोई भी हो। कलाकार के लिए भाषा कोई मायने नहीं रखती।’
निशा ने बताया, ‘संघर्ष’ फिल्म के लिए पराग पाटिल ने मुझे तलाशा है। मैंने फिल्म की कहानी सुनी और जब मुझे लगा कि फिल्म का कंसेप्ट अच्छा है, तब फिल्म के लिए हामी भी भर दी। फिल्म में मैं खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की बेटी के किरदार में हूं।’
निशा को भोजपुरी सिनेमा में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पंसद आती हैं और बॉलीवुड में उनकी रोल मॉडल ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। नृत्य के प्रति रुझान रखने वाली निशा अपने भविष्य की योजना के विषय में पूछे जाने पर कहती हैं कि अभिनय क्षेत्र में कदम रखा है, इसी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहूंगी।