बिग बॉस तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट ओविया ने MMS वीडियो लीक के कुछ दिनों अब इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी उंगलियों को क्रॉस किया है। लोग इस तस्वीर को MMS वीडियो लीक स्कैंडल की ओर इशारा कर रहे हैं।
ओविया ने पोस्ट पर फैन्स के सवाल के जवाब भी दिए हैं। जब फैन ने मजाक में लंबा वीडियो शेयर करने की बात कही तो इस पर ओविया ने कहा, “नेक्स्ट टाइम, ब्रो।” इतना ही नहीं, MMS वीडियो के बारे में एक अन्य फैन के कमेंट का रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस ने कहा ‘एन्जॉय।’
यह भी पढ़ें