19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Onam 2020: ‘प्रभु’ को भूल Vignesh Shivan संग Nayanthara ने मनाया ओणम, देखें Photos

Onam 2020: साऊथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर नयनतारा (South Indian actress, Nayanthara) ने भी हर साल की तरह इस साल भी ओणम का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया है। इस खास त्योहार को नयनतारा ने अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन (vignesh shivan) के साथ मनाया। नयनतारा ने विग्नेश शिवन के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 01, 2020

Onam 2020:  Nayanthara, Vignesh Shivan celebrate Onam in style

Onam 2020: Nayanthara, Vignesh Shivan celebrate Onam in style

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में में ओणम (Onam 2020) का त्योहार बेहद लोकप्रिय है। केरल में इसे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार ओणम सोमवार, 22 अगस्त से 2 सितंबर तक पूरे 10 दिन मनाया जा रहा है। इसकी मुख्य पूजा (Onam puja) सोमवार, 31 अगस्त को हुई। इस त्योहार को कई बालीबुड़ स्टार भी बड़े चाव से मनाते है।

साऊथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर नयनतारा (South Indian actress, Nayanthara) ने भी हर साल की तरह इस साल भी ओणम का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया है। इस खास त्योहार को नयनतारा ने अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन (vignesh shivan) के साथ मनाया। नयनतारा ने विग्नेश शिवन के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की है।

नयनतारा के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन फोटोज में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही है।नयनतारा और विग्नेश शिवन इन फोटोज में एक दूसरे की आंखों में गुम दिखाई दिए।

फोटोशूट के दैरान नयनतारा ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखा था। वो इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

फोटोशूट के दौरान नयनतारा की मां भी वहां मौजूद थी और अपनी लाडली बेटी पर लाड़ लुटा रही थी।

सभी लोग जानते हैं कि प्रभुदेवा और नयनतारा दौनों एक दूसरे से प्यार करते थे। एक्ट्रेस ने ‘Prabhu’ का tattoo भी बनवाया था। खबरें तो ये भी सामने आई थी कि एक्ट्रेस नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी।