script‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ के लिए निरहुआ बहा रहे पसीना, शूटिंग के दौरान किया आम्रपाली को मिस | Nirahua upcoming movie | Patrika News
टॉलीवुड

‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ के लिए निरहुआ बहा रहे पसीना, शूटिंग के दौरान किया आम्रपाली को मिस

‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ के लिए निरहुआ बहा रहे पसीना, शूटिंग के दौरान किया आम्रपाली को मिस

Jul 07, 2018 / 02:52 pm

भूप सिंह

nirahua

nirahua

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ हाल ही में अपनी फिल्म ‘बॉर्डर’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आए थे। दिनेश की यह फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसी के साथ सलमान की फिल्म ‘रेस3’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लेकिन बिहार में निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ ने ‘रेस3’ को पछाड़ दिया था। फिलहाल इन दिनों निरहुआ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

कैलाश खेर को थी इस चीज से मोहब्बत, 13 की उम्र में छोड़ा था घर

 

 

 

Kukkur bilar sawdhan aa rha hai sher-e -Hindustan 🙏🙏🙏

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

निरहुआ का वीडियो हुआ वायरल

दिनेश जल्द ही दर्शकों के बीच फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ लेकर आ रहे हैं और लगभग इसकी शूटिंग भी कर चुके हैं। इस मूवी के लिए निरहुआ जिम में जमकर मेहनत करते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को खुद निरहुआ ने शेयर किया है और लिखा, ‘कुकुर बिलार सावधान आ रहा है शेर-ए-हिन्दुस्तान’।

भोजपुरी के स्टार रवि किशन ने बॉलीवुड के इस एक्टर के गाने पर की मस्ती

nirahua

फिल्म में देशभक्ति का जबरदस्त डोज

दिनेश की इस फिल्म में जबरदस्त देशभक्ति का डोज है वहीं फिल्म की स्टोरी थोड़ी बहुत प्यार मोहब्बत पर भी बेस्ड है। बता दें कि इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ में भी देशभक्ति और एक्शन का जबरदस्त डोज था।

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग को लेकर जानी जाती हैं। उन्होंने निरहुआ के साथ काफी फिल्में की है और यह जोड़ी काफी हिट भी रही है। तो निरहुआ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ की शूटिंग के दौरान अपने इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम तो हैं परदेस में देश में निकला होगा चांद…’ निरहुआ ने इस पोस्ट में आम्रपाली दुबे को भी टैग किया है। साथ ही आम्रपाली ने एक वीडियो में जबरदस्त बेली डांस भी किया है। इसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ के लिए निरहुआ बहा रहे पसीना, शूटिंग के दौरान किया आम्रपाली को मिस

ट्रेंडिंग वीडियो