scriptशादी के 4 महीने बाद जुड़वा बेटों के जन्‍म पर फंसे नयनतारा-विग्नेश, सरकार सरोगेसी को लेकर करेगी जांच | nayanthara vignesh shivan in trouble after become parents of twins | Patrika News
टॉलीवुड

शादी के 4 महीने बाद जुड़वा बेटों के जन्‍म पर फंसे नयनतारा-विग्नेश, सरकार सरोगेसी को लेकर करेगी जांच

साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार नयनतारा और फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन ने 4 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे हैं और अब दोनों जुड़वा बच्चे के माता बन गए हैं। हालांकि अब कपल मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है।

Oct 11, 2022 / 12:36 pm

Shweta Bajpai

nayanthara vignesh shivan in trouble after become parents of twins

nayanthara vignesh shivan in trouble after become parents of twins

नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) शादी के 4 महीने बाद माता-पिता बन गए हैं। इससे जहां नयनातारा और विग्नेश का घर खुशियों से घर भर गया है, वहीं सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार हो रही है। लोग तरह- तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। हर कोई जानने की कोशिश करने लगा कि क्या नयनतारा और विग्नेश ने बच्चे गोद लिए हैं या फिर सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं। ट्विटर पर इसको लेकर जंग छिड़ गई है। वहीं अब इस मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
ट्विटर पर जुड़वां बच्चों को लेकर चल रही बहस ने सरकार के मन में भी शक पैदा कर दिया है। तमिल फिल्‍मों के पावर कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन दोनों के अनुसार उनके दोनों जुड़वा बच्‍चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं। शादी के चार महीने बाद सेरोगेसी के जरिए बेटों के जन्‍म को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्‍होंने भारतीय सरोगेसी कानूनों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का का पालन किया है?

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने इससे संबंधित पूछे गए सवाल में कहा कि इसकी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें

फिल्म ‘छेल्लो शो’ के एक्टर का निधन

https://twitter.com/VigneshShivN/status/1579094363095052288?ref_src=twsrc%5Etfw
स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा, ‘ इस मामले में जांच की जाएगी और कपल से जवाब भी मांगेगी। सरोगेसी अपनेआप में ही बड़ी बहस का मुद्दा है। लेकिन, कानून लोगों को सरोगेसी का सहारा लेने की तभी इजाजत देता है जब वो 21 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष से कम आयु के हों। इसमें भी परिवार की मंजूरी ली जाती है।’

मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए चिकित्सा सेवा निदेशालय को निर्देश देंगे। भारत में कॉर्मशियल सरोगेसी पर प्रतिबंध लग चुका है। निमय है कि सरोगेट को कम से कम एक बार शादी करनी चाहिए और उसका अपना बच्चा होना चाहिए। कपल की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
https://twitter.com/Nayan_1984/status/1579104656713977856?ref_src=twsrc%5Etfw
कपल ने 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया की वे जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। यह अनाउंस करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों के पैरों की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘नयनतारा और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हम ब्लेस्ड हैं, कि हमें जुड़वा बच्चे हुए हैं। हमारी सभी प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद हमारे बच्चे के रूप में आया है। हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। हमारे उइरो और उलगाम के लिए।’
https://twitter.com/hashtag/NayantharaVigneshShivan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम उइरो और उलगाम रखा है। डायरेक्टर ने खुद अपने बच्चों का नाम रिविल किया है।नयनतारा और विग्नेश शिवन इसी साल 9 जून को एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / शादी के 4 महीने बाद जुड़वा बेटों के जन्‍म पर फंसे नयनतारा-विग्नेश, सरकार सरोगेसी को लेकर करेगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो