script‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से एक और तस्वीर आई सामने, फिल्म में नजर आएगा साउथ का ये सपुरस्टार | Patrika News
टॉलीवुड

‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से एक और तस्वीर आई सामने, फिल्म में नजर आएगा साउथ का ये सपुरस्टार

‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से एक और तस्वीर आई सामने, फिल्म nagarjuमें नजर आएगा साउथ का ये सपुरस्टार

Jul 17, 2018 / 08:15 am

Preeti Khushwaha

nagarjuna work with alia bhatt and ranbir kapoor in bhramastra movie
1/5

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए बुल्गारिया पहुंच चुके हैं।

nagarjuna work with alia bhatt and ranbir kapoor in bhramastra movie
2/5

इस फिल्म के सेट से रोज कोई न कोई तस्वीर सामने आ रही है। इसी बीच एक और तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ पूरी टीम नजर आ रही है।

nagarjuna work with alia bhatt and ranbir kapoor in bhramastra movie
3/5

इस तस्वीर को करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो को शेयर करते वक्त करण ने लिखा—हम हमारी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन द्वारा एक बेहद खास भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और असाधारण रूप से उत्साहित हैं।

alia bhatt spotted at airport with cost handbag
4/5

इससे पहले आलिया भट्ट ने अपने एक तस्वीर शेयर की थी इस तस्वीर में वह अपनी गर्लगैंग के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं।

 

nagarjuna work with alia bhatt and ranbir kapoor in bhramastra movie
5/5

फिल्म की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से एक और तस्वीर आई सामने, फिल्म में नजर आएगा साउथ का ये सपुरस्टार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.