टॉलीवुड

समांथा से तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य करेंगे शादी, आज है एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई!

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement: एक्टर नागा चैतन्य समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद मूवऑन कर चुके हैं। वह शोभिता धुलिपाला से शादी करेंगे।

मुंबईAug 08, 2024 / 10:50 am

Priyanka Dagar

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement: साउथ के फेमस कपल नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के तलाक को 3 साल हो चुके हैं। जहां एक्ट्रेस आज भी अपनी शादी के दर्द को भूल नहीं पाई हैं, वहीं चैतन्य ने दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया है। वह तलाक के महज 3 साल बाद दूसरी शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबर है कि नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ काफी समय से रिश्ते में हैं और अब दोनों इस रिश्ते को नाम देने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज यानी 8 अगस्त को सगाई करेंगे।

नागा चैतन्य करने जा रहे हैं शोभिता धुलिपाला संग सगाई (Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की साथ में काफी फोटो भी वायरल हो चुकी है जिससे दोनों के बीच प्यार-मोहब्बत की अफवाहों को हवा मिली। अब रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि नागा और शोभिता की आज यानी 8 अगस्त को उनके घर पर ही सगाई है और दोनों की सगाई की फोटो पिता नागार्जुन शेयर करेंगे। सगाई की खबरों के बीच फैंस अब आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जून में नागा चैतन्य और शोभिता की यूरोप में वेकेशन से एक तस्वीर वायरल हुई थी। कपल ने तब ही काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। वायरल तस्वीर में नागा और शोभिता आराम से वाइन का आनंद लेते नजर आ रहे थे जिसके बाद से इनके रिश्ते की अटकलें और भी तेज हो गईं थी। नागा और सामंथा की शादी को चार साल चली और दोनों साल 2021 में अलग हो गए। वहीं, ‘द नाइट मैनेजर’ में अर्जुन कपूर के साथ शोभिता धुलिपाला नजर आई थीं। वहीं, नागा चैतन्य साउथ के फेमस एक्टर हैं। कई फैंस चाहते हैं कि नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु दोनों एक बार फिर साथ आ जाए। वहीं, समांथा और नागा एक दूसरे की लाइफ से काफी दूर जा चुके हैं और आगे बढ़ चुके हैं। 
यह भी पढ़ें

अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने दिया बयान, बोलीं- हां सब…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / समांथा से तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य करेंगे शादी, आज है एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.