वहीं अगर इस फिल्म में मोहनलाल के किरदार के बारे में बात की जाए तो, ‘मॉन्स्टर’ में एक्टर एक सरदार के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम लकी सिंह होता है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा लक्ष्मी मंचू, सिद्दीकी, लीना, हनी रोज, सुदैव नायर, केबी गणेश कुमार और जॉनी एंटॉनी जैसे कई बड़े कलाकार मुख्य किरदारोें में नजर आने वाले हैं।
Katrina Kaif को एक्टर ने बताया ‘चाची’
फिल्म को उदय कृष्णा ने लिखा और विइसाख ने डायरेक्ट किया है। वहीं हाल में मोहनलाल ने अपनी फिल्म के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि ‘एक एक्टर के लिए खासकर से मेरे लिए मॉन्स्टर एक खास फिल्म है। इस फिल्म में कई सरप्राइज एलिमेंट हैं। मॉन्स्टर की सबसे बड़ी खासियत इसका सब्जेक्ट ही है’।
एक्टर ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि ये फिल्म एक ऐसे विषय से संबंधित है जो मलयालम सिनेमा के लिए नया है और इसे बहुत ही बोल्ड तरीके से फिल्माया गया है। स्क्रिप्ट इस फिल्म की जान है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या मॉन्स्टर के पास हीरो है या विलेन, तो मैं कहूंगा कि फिल्म की स्क्रिप्ट ही इसके लिए सब कुछ है। ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन पर आधारित नहीं है। जैसे कि उनकी पिछली फिल्म पुलीमुरुगन थी’।