फेसबुक पेज पर लिखी ये बात:
मोहनलाल को अवॉर्ड फंक्शन का चीफ गेस्ट बनाया गया। जिसकी वजह से लोगों ने उनका विरोध किया। उनके विरोध में तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों उतरे। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विजेता डायेरक्टर बिजूकुमार दामोदरन ने सोमवार को एक बयान जारी किया गया। इस बयान में राज्य अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन फंक्शन में मोहनलाल को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित करना केरल सरकार के लिए मुसीबत बन गया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- ‘केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड राज्य द्वारा मलयालम सिनेमा आर्टिस्टों को दिया जाने वाला उच्चतम सम्मान है। इसलिए यह अवॉर्ड उन्हें कंफर्टेबल माहौल में दिया जाना चाहिए।’
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को दी गई याचिका:
मिली जानकारी के अनुसार डायेरक्टर बिजूकुमार ने कहा, ‘अवॉर्ड मुख्यमंत्री को सांस्कृतिक मंत्री की उपस्थिती में दिया जाना चाहिए।’ वहीं बिजूकुमार की बात पर सहमती दर्ज कराते हुए लोग उनका साथ देते नजर आए। उनकी इस बात को फिल्म इंडस्ट्री के 100 से ज्यादा लोगों का समर्थन मिला है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को दी गई याचिका में प्रकाश राज, एनएस माधवन, सच्चिदानंदन, राजीव रवि, बीना पॉल, रीमा कलींगल, श्रुति हरिहरण जैसे सेलेब्स ने साइन किया है।
लता मंगेशकर को भाया अनिल की बेटी का ये अंदाज, की जमकर तारीफ
इस एडल्ट एक्ट्रेस की बायोपिक में नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, इस तरह की कर रही हैं तैयारियां
बिग बॉस कंटेस्टेंट ने डाला सस्ते आईफोन का एड, युवक ने खरीदा तो निकला खिलौना, केस दर्ज
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/birthday-special-unknow-facts-about-sanjay-dutt-drug-story-3145159/" target="_blank" rel="noopener">मां की मौत पर रोने के बजाया गांजा मांग रहे थे संजय दत्त, कमरा बंद कर करते थे नशा