मिस पूजा पर रूपनगर जिले के एक थाने में हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया था। इसकी शिकायत एडवोकेट संदीप कौशल ने याचिका दायर कर की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि मिस पूजा के पंजाबी सांग ‘ जीजू की करदा’ में यमराज को नशे की हालत में दिखाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया।
कौन है मिस पूजा
मिली जानकारी के अनुसार मिस पूजा पंजाब और आस—पास के राज्यों में एक पॉपुलर नाम है। सपना चौधरी की ही तरह उनके फैंस की संख्या बेतहाशा है। पूजा के नाम 100 से भी ज्यादा ड्यूट सांग का रिकॉर्ड है। उनके गाने टी—सीरीज, स्पीड रिकॉर्ड्स जैसी म्यूजिक कंपनियों की ओर से रिलीज किए जाते हैं। साल 2006 में उन्होंने अपना पहला गाना ‘ जान तो प्यारी’ रिकॉर्ड किया था।
बॉलीवुड में भी हैं सक्रिय
37 साल की पूजा ने बॉलीवुड फिल्मों में ना केवल गाने गाए हैं बल्कि कुछ फिल्मों में बतौर एक्ट्रसे भी नजर आई हैं। हाउसफुल 3, दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड, हीर एंड हीरो, कॉकटेल और कबड्डी वन्स अगेन जैसी फिल्मों में उन्होंने गाने गाए हैं। इसके अलावा कुछ पंजाबी फिल्मों में वह एक्ट्रेस के रूप में नजर आई हैं।