नई दिल्ली: कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर (Kannada Actor) चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja Death) का हाल ही में निधन हुआ था। कार्डिएक अरेस्ट के कारण 39 वर्ष की उम्र में चिरंजीवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर की मौत से उनकी पत्नी बुरी तरह टूट गई थीं। 2 महीने की प्रेंग्नेंट चिरंजीवी की पत्नी मेघना राज (Meghana Raj) ने अब सोशल मीडिया पर एक बेहद ही भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।
मेघना राज (Meghna Raj Instagram) ने इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ लिखा, ‘चिरु, मैंने कई बार कोशिश की लेकिन मुझे वह बताने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं जो मैं कहना चाहती हूं। इस दुनिया के कोई भी शब्द नहीं बयान कर सकते कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो। मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे पार्टनर, मेरे बच्चे, मेरे राजदार, मेरे पति- तुम इन सबसे कहीं ज्यादा हो। तुम मेरी आत्मा का एक हिस्सा हो चिरु। मेरी आत्मा दर्द से कराह उठती है जब मैं दरवाजे की तरफ देखती हूं और तुम ‘मैं आ गया’ कहते हुए अंदर नहीं आते हो।’
‘मेरे दिल में एक डूबती हुई भावना है जब मैं आपको हर मिनट हर रोज़ नहीं छू सकती। हजारों मौतों की तरह, धीमा और दर्दभरा। लेकिन तभी किसी जादू की तरह मैं तुम्हें अपने आपपास महसूस करती हूं। तुम मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते थे इसलिए मुझे अकेला नहीं छोड़ सकते। हमारा बच्चा हमारे प्यार की निशानी है। इस प्यारे से करिश्मे के लिए मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी। मैं तुम्हें अपने बच्चे के रूप में धरती पर वापस लाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी और तुम भी दूसरी छोर पर मेरा इंतजार करना। जब तक मेरी सांसे चलेंगी, तुम जिंदा रहोगे। तुम मुझ में हो। आई लव यू।’ आपको बता दें कि 2 मई, 2018 को चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) और मेघना राज की शादी हुई थी।