टॉलीवुड

कला के लिए न्यूड होने वाली महिला पर बनी मूवी को मिला ए सर्टिफिकेट, जानें क्या है कहानी

मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को बिना कट के केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दे दिया

भरतपुरJan 19, 2018 / 05:47 pm

Preeti Khushwaha

nude movie

पिछले साल से विवादों में घिरी रहने वाली मराठी फिल्म ‘न्यूड’ के अच्छे दिन आते नजर आ रहें हैं। विवादों के चलते इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया गया था।
आपको बता दें कि मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को बिना किसी कट के केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘ए’ सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है। वहीं ये फिल्म पिछले साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया से हटाए जाने के बाद से ही निर्देशक रवि जाधव की ये फिल्म विवादों में घिरी थी।

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘ए’ सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद निर्देशक रवि जाधव ने ट्वीटर के माध्यम से सीबीएफसी की विशेष ज्यूरी टीम को धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि (सीबीएफसी) की इस ज्यूरी टीम की अध्यक्षता अभिनेत्री विद्या बालन ने की।
निर्देशक जाधव ने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘हमारी फिल्म ‘न्यूड’ को बिना किसी कट के ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है’। ज्यूरी टीम ने इसको हरी झंड़ी देकर हमारा उत्साह बढ़ाया है। आप सभी से मिले समर्थन के लिए हम आपको तहे दिल से हमारी पूरी टीम धन्यवाद करती है।
बता दें कि ये फिल्म एक गरीब औरत की कहानी पर बनी है। ये महिला पैसों की तंगी के चलते अपनी घरेलू जरुरतों को पूरा करने के लिए एक अलग रास्ता चुनती है। वो कला के छात्रों के लिए न्यूड(नग्न) मॉडल बनती है।
‘न्यूड’ फिल्म बनाने वाले निर्देशक जाधव ने सेक्स-एजुकेशन मराठी फ़िल्म ‘बालक-पालक’ बनाई है। इसके साथ ही उनकी एक और मराठी फिल्म बालगंधर्व ने 2011 में तीन नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम दर्ज करवाए। जाधव हमेशा ही लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से वो कई बार मुश्किलों में भी घिरे। कुछ समय पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,‘न्यूड’, विश्व भर की सभी नग्न मॉडलों को समर्पित है, जिन्होंने एक कलाकार को शिक्षित करने के लिए अपने शरीर और आत्मा को अनावृत करने की हिम्मत दिखाई।
वहीं न्यूड फिल्म का एक डायलॉग भी चर्चा में है, “बेटा! कपड़ा जिस्म में पहनाया जाता है, रूह में नहीं। और मैं अपने काम में रूह खोजने की कोशिश करता हूं।”

Hindi News / Entertainment / Tollywood / कला के लिए न्यूड होने वाली महिला पर बनी मूवी को मिला ए सर्टिफिकेट, जानें क्या है कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.