दोनों कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। टूर्नामेंट जीतने के बाद जब मनीष पांडे से पूछा गया कि उनका अगला मिशन क्या है, इस पर उन्होंने हंसकर जवाब दिया कि कल वह शादी करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फूल बेचने वाली ने मलाइका अरोड़ा पर फेका गजरा, कहा- ‘अरबाज जी की तरफ से’, एक्ट्रेस को आ गया गुस्सा फिर… मनीष पांडे के बारे में तो पूरा देश जानता है लेकिन उनकी पत्नी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें अश्रिता शेट्टी फिल्म इंड्रस्ट्री में आती हैं। वह साउथ फिल्मों(south film industry) की हिट हीरोइनों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें- ‘देशभक्त’ अक्षय कुमार की इस करतूत से भड़क गई पब्लिक, कहा- मेरे मेरे से पैसे ले लो लेकिन ऐसा मत करो साल 2010 में अश्रिता ने एक ब्यूटी काॅन्टेस्ट में हिस्सा लिया और खिताब भी जीता। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। आश्रिता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म ‘तेलिकेडा बोल्ली'(tanikella belly) से किया था।