OTT Latest News
दुबई में जन्मे और पले-बढ़े, मलयालम सिनेमा में उनकी एंट्री कई सालों के संघर्ष के बाद हुई। सुजीत राज कोचुकुंजू एक भारतीय फिल्म अभिनेता और गायक थे जो मलयालम फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। सुजीत का जन्म और पालन-पोषण दुबई में हुआ। वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर और कर्नाटक के गायक हैं।
कहानी दो देशों में बंटी उन तवायफों की जो कभी ‘रानियां’ थीं, जब गुमनाम गली से उठी ‘इंकलाब जिंदाबाद’ की आवाज
आपको बता दें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले सुजीत एक एमएनसी के साथ काम कर रहे थे। सुजीत ने सुगीथ के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किनावल्ली’ से मॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। वह आगामी मलयालम फिल्म ‘रंगीला’ में लीड रोल करने वाले थे जिसमें सनी लियोन भी हैं।