मोहन राज काफी समय से चल रहे थे बीमार (Malayalam actor Mohan Raj Passed Away)
एक्टर मोहन राज मलयालम इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम थे। फिलहाल वह काफी समय से अपने घर पर ही थे उनकी स्थिति ठीक नहीं थी। बीमारी के कारण वह घर पर ही थे कहीं आना-जाना नहीं हो रहा था। अब अचानक उनके निधन से इंडस्ट्री को सदमा लगा है। बता दें, उनका फिल्म करियर काफी शानदार था। मोहन राज ने साल 1989 में आई फिल्म ‘कीरीदम’ में नेगेटिव रोल किया था। इसी फिल्म से मोहन राज को नई पहचान मिल गई थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं, इससे पहले मोहन राज केंद्र सरकार में अधिकारी रह चुके थे। यह भी पढ़ें