टॉलीवुड

फेमस एक्टर मोहन राज का 61 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम 

सुबह-सुबह इंडस्ट्री से दुखद खबर आ रही है। फेमस एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

मुंबईOct 30, 2024 / 12:56 pm

Priyanka Dagar

Malayalam actor Mohan Raj

Actor Mohan Raj Passed Away: फेमस एक्टर ने 61 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। उनके जाने से उनके फैंस के बीच मातम छा गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे उनके पसंदीदा एक्टर उन्हें छोड़कर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर मोहन राज ने 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस उनको याद कर काफी भावुक हो रहे हैं।

मोहन राज काफी समय से चल रहे थे बीमार (Malayalam actor Mohan Raj Passed Away)

एक्टर मोहन राज मलयालम इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम थे। फिलहाल वह काफी समय से अपने घर पर ही थे उनकी स्थिति ठीक नहीं थी। बीमारी के कारण वह घर पर ही थे कहीं आना-जाना नहीं हो रहा था। अब अचानक उनके निधन से इंडस्ट्री को सदमा लगा है। बता दें, उनका फिल्म करियर काफी शानदार था। मोहन राज ने साल 1989 में आई फिल्म ‘कीरीदम’ में नेगेटिव रोल किया था। इसी फिल्म से मोहन राज को नई पहचान मिल गई थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं, इससे पहले मोहन राज केंद्र सरकार में अधिकारी रह चुके थे।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 70 दिन बाद नताशा ने जाहिर किया दिल का हाल, बोली- मुझे तुम्हारी जरूरत है

मोहन राज को श्रद्धांजलि दे रहे फैंस

मोहन राज को आखिरी बार साल 2022 में आई ममूटी की फिल्म ‘रोर्शच’ में देखा गया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वह घर पर ही रहे। अपने काम के लिए मोहन राज को दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला। दर्शक उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते थे। मोहन राज ने ‘किरीदम’ के अलावा ‘मिमिक्स परेड’ (1991), ‘उप्पुकंदम ब्रदर्स’ (1993), ‘हिटलर’ (1996) और ‘मायावी’ (2007) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फेमस एक्टर मोहन राज का 61 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.