ऐसे में महेश बाबू अपने पुराने बयान बयान को लेकर भी सुर्खियों में लगातर बने हुए हैं और ये बयान उनके लिए जी का जंजाल बन चुका है. दरअसल, अपने एक इंटरव्यू के दौरान माहेश बाबू से एक सवाल पूछा गया था कि ‘क्या वो बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे?’, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि ‘बॉलीवुड मुझे अफ़ॉर्ड नहीं कर सकता है’. इस बयान के सामने आते ही बॉलीवुड फैंस उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं. साथ ही उनके इस बयान का जमकर विरोध किया जा रहा है. इतना ही नहीं दोनों के फैंस भी आमने-सामने आ चुके हैं.
इसी बीच उनका एक ऐड भी उनके लिए मुशिबत का सबब बन चुका है. दरअसल, महेश बाबू एक ‘पान मसाला के ऐड’ में नजर आए थे, जिसको लेकर यूजर्स जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं. उनको ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही कुथ यूजर्स उनको कह रहे हैं कि ‘आपको बॉलीवुड नहीं, लेकिन पान मसाला ज़रूर अफ़ॉर्ड कर सकता है’. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ़ के साथ एक पान मसाले का विज्ञापन किया था, जिसके बाद अब वो इसके लिए ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
एक यूजर ने उनको कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बात सही है… बॉलीवुड तुम्हें अफ़ॉर्ड नहीं कर सकता है, लेकिन पान मसाला ब्रांड ज़रूर कर सकता है’. हीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘मुझे लगता है कि केवल टीएफ़आई सितारे जैसे महेश बाबू को पान मसाला उत्पाद बेचने की अनुमति है, जबकि बाकियों को उल्टा-सीधा कहा जाता है. अच्छा डबल स्टैंडर्ड है’. वहीं तिसरा यूजर लिखता है कि ‘ये ट्रोल बॉलीवुड के एक्टर का भी हुआ था और टॉलीवुड के एक्टर का भी होगा. वे हिन्दी दर्शकों द्वारा पैसा कमाते हैं और उनका अपमान भी करते हैं, डबल फ़ेस स्टैंडर्ड. सम्मान दें सम्मान ले’.