टॉलीवुड

कोरोना की जंग में आगे आए ‘बाहुबली’ प्रभास और महेश बाबू, डोनेट किए इतने करोड़

प्रभास ने 4 करोड़ रुपए दान किए हैं। प्रभास ने 3 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं।

Mar 27, 2020 / 11:07 am

Shaitan Prajapat

mahesh babu prabhas

कोरोना वायरस की वजह पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसका दिहाड़ी मजदूरों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने उनके लिए हर तरह से आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। वहीं फिल्मी सितारे भी मजदूर और गरीबों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। फिल्म ‘बाहुबली’ फेम प्रभास और सुपरस्टार महेश बाबू ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने हाथ बढ़ाए है।
प्रभास ने 4 करोड़ रुपए दान किए हैं। प्रभास ने 3 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। वहीं महेश बाबू ने भी इस महामारी से निपटने के लिए एक करोड़ दान किया हैं। प्रभास हाल ही में जॉर्जिया से लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म ‘प्रभास 20’ की शूटिंग चल रही थी। वहां उनके साथ पूजा हेगड़े भी थीं। वहां से लौटने के बाद दोनों ने एहतियातन खुद को 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रखा।
https://twitter.com/hashtag/Prabhas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस लिस्ट में ऋतिक रोशन, कमल हासन, कपिल शर्मा, आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे, राजकुमार हिरानी, रजनीकांत, संजय दत्त, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ, पवन कल्याण, रामचरण, चिरंजीवी लारा दत्ता, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और रकुल प्रीत सिंह सहित कई स्टार्स के नाम शामिल है। इन सभी सितारों ने कहा कि उनकी तरफ से जो बन पायेगा वह दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद के तौर पर करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / कोरोना की जंग में आगे आए ‘बाहुबली’ प्रभास और महेश बाबू, डोनेट किए इतने करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.