संगीता कि लग्जरी लाइफ:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री संगीता बालन काफी लग्जरी जीती है। सोशल मीडिया पर संगीता ने जो तस्वीरें अपलोड की हैं, उनमें महंगी- महंगी साड़ियां, गोल्ड सेट के साथ पहनावे और महंगी-महंगी कारों से संगीता की लग्जरी लाइफ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संगीता पिछले दो सालों से देह व्यापार का रैकेट चला रही थी। बताया जा रहा है कि रैकेट में शामिल लड़कियां टीवी-फिल्म में काम कर हैं। इन लड़कियों को फिल्मों में रोल देने का झांसा देकर लाया जाता था फिर इन्हें देह व्यापार के धंधे में शामिल कर दिया जाता था।
संगीता बालन टीवी पर आने वाले शो ‘वानी-रानी’ से पॉपूलर हुई थी। वह कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुकी है। संगीता ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भी काम किया है।
शुरुआती जांच में संगीता के देह व्यापार रैकेट में अन्य कई अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में तमिल इडंस्ट्री की अभी कई स्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं, जिसकी जाँच अभी चल रही है।