टॉलीवुड

सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड अभिनेत्री संगीता जीती है ऐसी लग्जरी लाइफ, तस्वीरें होश उड़ा देंगी

लड़कियों को फिल्मों में रोल देने का झांसा देकर लाया जाता था

Jun 05, 2018 / 03:20 pm

Mahendra Yadav

sangeetha Balan

संगीता बालन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। इन दिनों वह सेक्स रैकेट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। चेन्नई के एक रिजॉर्ट में संगीता अपने एक साथी सतीश के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने उस रिजॉर्ट पर छापा मारा और संगीता समेत सतीश और चार लड़कियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया।
फिल्मों में काम दिलाने का लालच:

माना जा रहा है कि संगीता और सतीश इन चार लड़कियों से देह व्यापार का धंधा कराते थे। इन लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया जाता था। मनोज नाम का व्यक्ति लड़कियों को फिल्मों में काम देने के नाम पर गुमराह करता और देह व्यापार के लिए लाता था। बता दें कि सभी आरोपियों को 15 दिन की पूछताछ के लिए जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि इस सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड संगीता बालन ही है। इस बात का खुलासा इंस्पेक्टर महालक्ष्मी ने किया है।
 

संगीता कि लग्जरी लाइफ:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री संगीता बालन काफी लग्जरी जीती है। सोशल मीडिया पर संगीता ने जो तस्वीरें अपलोड की हैं, उनमें महंगी- महंगी साड़ियां, गोल्ड सेट के साथ पहनावे और महंगी-महंगी कारों से संगीता की लग्जरी लाइफ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दो सालों से चला रही थी रैकेट:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संगीता पिछले दो सालों से देह व्यापार का रैकेट चला रही थी। बताया जा रहा है कि रैकेट में शामिल लड़कियां टीवी-फिल्म में काम कर हैं। इन लड़कियों को फिल्मों में रोल देने का झांसा देकर लाया जाता था फिर इन्हें देह व्यापार के धंधे में शामिल कर दिया जाता था।
 

सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड अभिनेत्री संगीता जीती है ऐसी लग्जरी लाइफ, तस्वीरें होश उड़ा देंगी
टीवी शो से हुई फेमस:
संगीता बालन टीवी पर आने वाले शो ‘वानी-रानी’ से पॉपूलर हुई थी। वह कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुकी है। संगीता ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भी काम किया है।
तमिल इंडस्ट्री के कई और नाम भी आ सकते हैं सामने:

शुरुआती जांच में संगीता के देह व्यापार रैकेट में अन्य कई अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में तमिल इडंस्ट्री की अभी कई स्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं, जिसकी जाँच अभी चल रही है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड अभिनेत्री संगीता जीती है ऐसी लग्जरी लाइफ, तस्वीरें होश उड़ा देंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.