scriptअपने से 27 साल बड़े कुमारस्वामी के प्यार में पड़ी कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राधिका, जाने उनकी लव स्टोरी | kumaraswamy's second wife is so glamorous, know about his love story | Patrika News
टॉलीवुड

अपने से 27 साल बड़े कुमारस्वामी के प्यार में पड़ी कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राधिका, जाने उनकी लव स्टोरी

कुमारस्वामी की उम्र 58 साल है जबकि उनकी पत्नी राधिका महज 31 साल की हैं। दोनों के बीच 27 साल का अंतर है।

May 21, 2018 / 03:57 pm

Preeti Khushwaha

radhika kumarswami

radhika kumarswami

पिछले कुछ समय से कर्नाटक में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी का नाम काफी चर्चा में रहा है। ऐसे में कुमार स्वामी की निजी जिंदगी को लेकर चर्चा न हो, यह कैसे हो सकता है। जी हां, कुमार के साथ ही उनकी पत्नी भी सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि उनकी पत्नी कन्नड़ की जानी-मानी अभिनेत्री व निर्माता हैं। नाम है राधिका कुमार स्वामी।

How Many Like This Pic

A post shared by Radhika Kumarswamy (@radhika_kumarswamy) on

गुपचुप तरीके से की शादी:
एक्ट्रेस राधिका और कुमारस्वामी की शादी कई सालों से चर्चा का विषय रही थी। दोनों ने साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। दोनों की उम्र में लंबा अंतर है। कुमारस्वामी की उम्र 58 साल है जबकि उनकी पत्नी राधिका महज 31 साल की हैं। दोनों के बीच 27 साल का अंतर है। खबरों की मानें तो जिस साल राधिका का जन्म हुआ था उसी साल कुमारस्वामी की बेटी का जन्म हुआ था। बता दें कि कुमारस्वामी की पहली शादी 1986 में अनिता से हुई थी। उनकी पहली पत्नी से उनको एक बेटा है जिसका नाम निखिल गौड़ा है।

radhika kumarswami hot pics

दूसरी शादी के कारण केस हुआ था दर्ज:
कुमारस्वामी के खिलाफ दूसरी शादी करते हुए हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंगघन करने की वजह से कर्नाटक हाईकोट में जनहित याचिका दायर हो चुका है। लेकिन हाईकोर्ट ने सबूतों की कमी के कारण केस खारिज कर दिया। जिसके बाद से ही दोनों ने अपनी शादी को सार्वजनिक किया।

कुमार से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं राधिका:
रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका की संपत्ति उनके पति से कही ज्यादा है। चुनाव आयोग में दर्ज कराए गए एफिडेविट के अनुसार राधिका की कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, कुमारस्वामी के पास इसके मुकाबले महज 44 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

ऐसा था फिल्मी कॅरियर:
राधिका के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक करीब 32 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2002 में कन्नड़ फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से इंडस्ट्री डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। यही नहीं वह फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / अपने से 27 साल बड़े कुमारस्वामी के प्यार में पड़ी कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राधिका, जाने उनकी लव स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो