टॉलीवुड

जब अचानक रवि किशन पीटने लगे थे अपनी छाती, डर के मारे भाग खड़े हुए थे खेसारी लाल

जब अचानक रवि किशन पीटने लगे थे अपनी छाती, डर के मारे भाग खड़े हुए थे खेसारी लाल

Apr 08, 2019 / 05:03 pm

Preeti Khushwaha

1/4

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार्स की महफिल रविवार को 'द कपिल शर्मा' के शो पर सजी। कपिल के शो पर द‍िनेशलाल यादव न‍िरहुआ, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी बतौर गेस्ट शामिल हुईं।

2/4

इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की। इसके साथ ही सुपरस्टार रव‍ि किशन और मनोज तिवारी से जुड़े जुड़े ऐसे ही कुछ किस्से निरहुआ और खेसारी ने साझा किए।

3/4

खेसारी लाल ने बताया की एक बार जब रव‍ि किशन अचानक से नहाकर न‍िकलते हुए छाती पीटने लगे और लगातार जय भोले बोल रहे थे।

4/4

मैं ये देखकर डर गया। बाद में निरहुआ ने बातया कि रवि किशन जब भी नहाकर निकलते हैं ऐसा ही करते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / जब अचानक रवि किशन पीटने लगे थे अपनी छाती, डर के मारे भाग खड़े हुए थे खेसारी लाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.