दरअसल, आज स्टारर फिल्म निर्माता उमाशंकर प्रसाद के होम प्रोडक्शन ’जेपी स्टार पिक्चर्स’ की पहली भोजपुरी फिल्म ’भाग खेसारी भाग (Bhaag Khesari Bhaag)’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर खेसारीलाल यादव को भागते हुए दिखाया गया हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक खूब वायरल हो रहा है। पोस्टर देखकर मालूम होता है की ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आने वाली है।
बता दें खेसारी की इस फिल्म को प्रेमांशु सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ स्मृति सिन्हा भी मौजूद है।वहीं इस फिल्म का ऑडियो, वीडियो, सैटेलाइट्स राईट्स एंटर10 म्यूजिक कंपनी ने लिया है। गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव को यूट्यूब का किंग भी कहा जाता है। उनके वीडियो आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं।