शादी की तस्वीरों में दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। चिरंजीवी सरजा और मेघना राज (Chiranjeevi Sarja and Meghana Raj) ने एक दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। चिरंजीवी और मेघना (Meghana Raj) का विवाह हिंदू रीति-रिवाज और कैथलिक रिवाज दोनों से हुआ। पहले दोनों कैथलिक रीति-रिवाज से शादी के (Chiranjeevi Meghana Catholic wedding) बंधन में बंधे थे। उसके बाद हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से भी शादी (Chiranjeevi Meghana Hindu rites wedding) की थी। दोनों की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर (Chiranjeevi Meghana Wedding photos viral) छाई हुई हैं।
अगर चिरंजीवी और मेघना के फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों कन्नड़ इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में वायुपुत्र (Chiranjeevi Sarja Vayuputra) से की थी। वहीं चिरंजीवी के बड़े भाई ध्रुव सरजा (Dhruv Sarja) भी एक्टर हैं। चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री के एक्शन किंग कहे जाने वाले अर्जुन सर्जा (Actor Arjun Sarja) के भजीते थे। वहीं उनके दादा भी कन्नड़ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर रह चुके हैं। चिरंजीवी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। वो अब तक 22 फिल्मों में काम कर चुके थे। जिसमें रामलीला, सीजर, चंद्रलेखा, चिरु और अम्मा आई लव यू (Amma I Love You) जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं मेघना राज की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। जिसके बाद उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि चिरंजीवी का कोरोना वायरस का टेस्ट भी किया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।