टॉलीवुड

जिस लेखिका को GOOGLE भी दे रहा है सम्मान, उसकी फिल्म देश में ही हुई BAN!

कमला दास ने भारत कई सामाजिक मद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी जिसमें महिलाओं समेत बच्चों की देख-रेख से जुड़े मुद्दें शामिल है।

Feb 01, 2018 / 12:48 pm

Amit Singh

kamla das google doodle film aami ban

नेटवर्किंग सर्च साइट गूगल हर दिन अपने डूडल के रुप में किसी नामचीन हस्ती को सम्मान देता है। कभी किसी फेमस नेता को तो कभी किसी मशहूर शख्सियत को तो कभी किसी खास पर्सनैलिटी को। भारत के भी आए दिन कोई ना कोई हस्ती डूडल का हिस्सा बनती ही रहती है। इसी फेरिस्त में अब एक और नामचीन हस्ती का नाम शामिल हो गया है। वो नाम है लेखिका कमला दास का। कमला दास भारत की मशहूर कवियत्री और मलयाली लेखिका है जिन्होंने आज के ही दिन दुनिया को अलविदा कहा था। कमला दास ने भारत कई सामाजिक मद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी जिसमें महिलाओं समेत बच्चों की देख-रेख से जुड़े मुद्दें और काफी सारे राजनीति से जुड़े हुए मुद्दें भी शामिल है। इसके साथ ही कमला दास ने घरेलू और यौन उत्पीड़न के खिलाफ भी समाज की महिलाओं को हमेशा प्रेरित करती थी। माना जाता है कि कमला दास भारत की पहली लेखिका थी जिन्होंने महिलाओं की जिन्दगी से जुड़े मुद्दों को मुख्य धारा में लेकर आई।

 

इस लेखिका को जिसे गूगल भी सम्मान दे रहा है उसपर देश पर अब भी काफी हंगामा हो रहा है। बता दें कि कमला पर मलयालम भाषा में उनकी जिन्दगी पर आधारित फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम है आमी। लेकिन इस फिल्म को फिलहाल कोर्ट ने बैन कर दिया है।दरअसल फेमस लेखक कमला दास पर बन रही बॉयोपिक पर एक केस दर्ज हो गया है। केरल हाई कोर्ट में दर्ज इस केस में ये बात कही गई है कि ये फिल्म लव जिहाद को जस्टिफाई करती है।
 

kamla das google doodle film aami ban

फेमस राइटर पर बन रही इस फिल्म के निर्देशक कमल है। फिल्म का नाम ‘आमी’है। इस फिल्म में लीड रोल में Manju Warrier काम कर रही है। कोर्ट में दायर इस पीटीशन के बाद कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिलहाल सर्टिफिकेट जारी करने से मना किया है। साथ ही कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को ये भी निर्देश दिया है कि वो देखें कि फिल्म में कमला दास की जिन्दगी को ठीक तरह से फिल्माया गया है कि नहीं।

खैर जो भी हो लेकिन उम्मीद करते है कि देश की इस जुझारु लेखिका पर बन रही फिल्म को जल्द से जल्द सेंसर बोर्ड से पास हो जाए और फिल्म के माध्यम से कमला दास के फैन्स को उन्हें और नजदीक से जानने का मौका मिले।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / जिस लेखिका को GOOGLE भी दे रहा है सम्मान, उसकी फिल्म देश में ही हुई BAN!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.