टॉलीवुड

जबरदस्त एक्शन और इंटीमेट सीन्स से भरपूर है ‘विश्वरूप-2’ का ट्रेलर, दिखी कमल हासन की दमदार एक्टिंग

ये फिल्म तमिल और हिंदी में शूट हुई है। जल्द ही इसे तेलुगू में भी डब की जाएगी।

Jun 12, 2018 / 09:24 am

Preeti Khushwaha

Vishwaroopam-2

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की दमदार एक्टिंग के सभी कायल हैं। उनकी एक और एक्शन मूवी ‘विश्वरूप-2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये 2013 में आई फिल्म ‘विश्वरूपम’ का सीक्वल है। रिलीज हुए ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि फिल्म पूरी तरह से मारधाड़ और एक्शन से भरपूर है। ये फिल्म तमिल और हिंदी में शूट हुई है। जल्द ही इसे तेलुगू में भी डब की जाएगी। इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को आज आमिर खान ने सोशल मीडिया के जरिए लॉन्च किया है।

 

https://twitter.com/hashtag/Vishwaroop2Trailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आमिर ने पूरी टीम को दी बधाई:
बता दें कि ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी करने के साथ ही आमिर खान ने ‘विश्वरूप-2’ की पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही श्रुति हासन ने तमिल वर्जन और एनटीआर जूनियर ने तेलुगू वर्जन का ट्रेलर रिलीज किया। इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर तीनों कमल हासन ही हैं। इसके साथ ही फिल्म में मुख्य भूमिका भी उन्हीं ने ही निभाई है।

 

Vishwaroopam-2

कमल हासन ने दिए जबरदस्त इंटिमेट सीन्स:
फिल्म की कहान की बात करें तो इस फिल्म में कमल एक इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट वसीम अहमद कश्मीरी की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ट्रेलर में डायलॉग कम हैं लेकिन एक्शन भरपूर। ट्रेलर में वसीम यानी कमल कहते हैं, ‘देखिए मुसलमान होना गुनाह नहीं है, लेकिन आप जैसा इंसान होना ***** है।’ इसके साथ ही दिखाया गया है कि वसीम अलकायदा का आंतकवादी उमर कुरैशी का न्यूयॉर्क में अटैक का मास्टर प्लान खराब कर देता है। यही नहीं ट्रेलर में कमल के कई इंटिमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं। लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

 

Vishwaroopam-2

इस दिन होगी रिलीज:
‘विश्वरूप-2’ के रिलीज डेट की बात की जाए तो ये फिल्म 10 अगस्त का सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बात की जाए तो इसे रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने पेश किया है। वहीं इसके तमिल वर्जन और तेलुगू में डब वर्जन का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा आस्कर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए की गई है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कमल हासन के अलावा शेखर कपूर, वहीदा रहमान, राहुल बोस, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमियाह, जयदीप अहलावत, नसीर, अनंत महादेवन, युसूफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं निभा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / जबरदस्त एक्शन और इंटीमेट सीन्स से भरपूर है ‘विश्वरूप-2’ का ट्रेलर, दिखी कमल हासन की दमदार एक्टिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.