‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट का अपडेट (Kalki 2898 AD Sequel Update)
फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून, 2024 को थिएटर पर रिलीज हुई थी। एक महीने बाद भी फिल्म ‘कल्कि’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है और अब डायरेक्टर नाग अश्विन से लगातार पूछा जा रहा था कि इसका दूसरा पार्ट कब आएगा? नाग अश्विन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया,”हां, दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है। जब पहला पार्ट फिल्माया जा रहा था, तब हमने पहले शेड्यूल में इसके कुछ हिस्सों की भी शूटिंग कर ली थी। हमने करीब 20 दिनों तक शूटिंग की, लेकिन योजना और सोच के मामलों में अभी भी काफी कुछ करना बाकी रह गया है और दूसरे पार्ट को पूरा होने और रिलीज होने में पहले पार्ट जितना समय नहीं लगेगा।” नाग अश्विन ने आगे कहा, “हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ कि हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहना पड़े। महाभारत में जो जैसा लिखा है हमने जनता को सब वैसा ही दिखाया है। हमारे देश के दर्शकों को हमारी अपनी कहानियों से रूबरू कराने का ये सही समय है। मुझे लगा कि ये कहानी हमें समय दर्शकों को बतानी चाहिए। हमारे देश में बहुत सारे दर्शक हैं। सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी जो मार्वल और स्टार वार्स जैसी कहानियों को पसंद करते हैं। मुझे लगा कि हमें अपने घरेलू सुपरहीरो को तलाशना चाहिए।”