scriptKalki 2898 AD को नाम कैसे मिला? ये बताते-बताते डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी बता दी | Kalki 2898 AD Name Connection With Lord Krishna Staring Prabhas | Patrika News
टॉलीवुड

Kalki 2898 AD को नाम कैसे मिला? ये बताते-बताते डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी बता दी

Kalki 2898 AD: प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD कैसे पड़ा? फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू में खुलकर सब बता दिया।

Feb 26, 2024 / 12:09 pm

Jaiprakash Gupta

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD को नाम कैसे मिला?

Kalki 2898 AD: साउथ इंडियन स्टार प्रभास (Prabhas ) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि ये फिल्म हॉलीवुड को टक्कर देने वाली मूवी है। इसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स भी हैं।
इस फिल्म का नाम थोड़ा अलग है, कैसे इसे अपना नाम मिला और क्या है इसका भगवान कृष्ण से कनेक्शन चलिए जानते हैं।

हाल ही में कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) Synapse 2024 नाम के शो में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपनी इस मूवी के बारे में खुलकर बातें की। उन्होंने बताया कि कैसे इस मूवी को अपना नाम मिला, क्यों इसे ऐसा नाम दिया गया।
यह भी पढ़ें

रश्मिका मंदाना क्यों ‘एनिमल’ की सक्सेस पार्टी से गायब रहती थीं, मिल गया जवाब

kalki_2898_ad.jpg
नाग अश्विन ने कहा- ‘ये फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 ई. पर समाप्त होती है। इसका समय 6000 वर्ष है। हमने वैसी ही दुनिया बनाने की कोशिश की, ये कल्पना करते हुए कि वो उस समय कैसी होगी। साथ ही इसे भारतीय बनाए रखा है, इसे ब्लेड रनर जैसा नहीं बनाया। 2898 ईस्वी से 6000 साल पीछे 3102 ईसा पूर्व है, जब माना जाता है कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।’
https://twitter.com/hashtag/Kalki2898AD?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ये एक साई-फाई मूवी है, इसे वैजयंती मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है। इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म के वीएफएक्स में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Kalki 2898 AD को नाम कैसे मिला? ये बताते-बताते डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी बता दी

ट्रेंडिंग वीडियो