टॉलीवुड

Jailer 2 Announcement: रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का हुआ ऐलान, Promo में खून से लथपथ दिखे एक्टर

Jailer 2 Promo: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। इसका प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

मुंबईJan 15, 2025 / 10:37 am

Priyanka Dagar

Jailer 2 Announcement

Jailer 2 Announcement: साउथ के मेगा स्टार और 74 साल के रजनीकांत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार हैं। साल 2023 में आई उनकी फिल्म जेलर के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। जेलर 2 का अनाउंसमेंट हो गया है। साथ ही इसका एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फिल्म में रजनीकांत के शानदार एक्शन सीन्स दिखाए जाएंगे। जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है। जेलर 2 के ऐलान के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज डेट जानने का इंतजार कर रहे हैं।

रजनीकांत की जेलर 2 का हुआ ऐलान (Jailer 2 Announcement)

टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि ‘जेलर 2’ के डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध दोनों एक घर में बैठकर बात कर रहे होते हैं। तभी उनके आसपास गोलीबारी और तोड़फोड़ होने लगती है। इसके बाद रजनीकांत की एंट्री होती है। उनकी आंखों में गुस्सा है और हाथ में बंदूक और साथ में तलवार होती है। इसके बाद वो कोने में छिपे नेल्सन और अनिरुद्ध से गुंडो के बारे में पूछते हैं और फिर उन्हें मारने निकल पड़ते हैं। 4 मिनट के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। जेलर फिल्म रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अब हर कोई इसके सीक्वल को लेकर काफी खुश नजर आ रहा है। फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फैंस रिलीज डेट का अभी इंतजार कर रहे हैं।

जेलर 2 का 4 मिनट का प्रोमो भी हुआ रिलीज (Jailer 2 Promo Release)

‘जेलर 2’ के अलावा रजनीकांत को ‘कुली’ फिल्म में देखा जाएगा। इसमें नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। आमिर खान का नाम भी लिया जा रहा है। ये एक मल्टी-स्टारर मूवी है।
यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस देश में हुई बैन! बड़ा कारण आया सामने

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Jailer 2 Announcement: रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का हुआ ऐलान, Promo में खून से लथपथ दिखे एक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.