कैप्शन पर अटकी फैंस की निगाहें
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने जब से इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, तभी से फैंस का ध्यान इस पोस्ट के कैप्शन पर जाकर अटक गया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ((Hardik Pandya)) ने कैप्शन दिया है, ‘केजीएफ-3’ (KGF-3)।
यह भी पढ़ें
दो पत्नियों से मशहूर हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने करी तीसरी शादी?
फोटो में केमिस्ट्री
एक फोटो में हार्दिश पांड्या एक्टर यश को जोर से गले लगाए हुए हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में यश, हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर की शर्ट में यश (Yash) हैंडसम दिखाई दे रहें हैं, तो वही दूसरी ओर हार्दिक पांड्या हाफ वाइट टी-शर्ट में अपने टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आए।
यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी
यह भी पढ़ें : ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी
‘केजीएफ’ (KGF) और ‘केजीएफ 2’ (KGF-2) ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। यश की फिल्म केजीएफ 2 कन्नड सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन चुकी है। इस मूवी ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि 8 जनवरी 2023 को यश (Yash) का बर्थडे है। ऐसे में माना जा रहा है कि यश के जन्मदिन पर ‘केजीएफ 3’ (KGF Chapter-3) की रिलीज का ऐलान किया जा सकता है। केजीएफ-2 में नजर आ चुकी रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी हाल ही में एक इवेंट के दौरान यह खुलासा किया था कि केजीएफ-3 (KGF-3) जल्द आने वाली है।
यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद