टॉलीवुड

सूट पहनकर डांस करने वाली सपना चौधरी की बदली ऐसी काया, पीठ पर बनवाया ‘टैटू’ और पहनी ‘छोटी ड्रेस’

Sapna Choudhary का ये नया अवतार देख आपके पसीने छूट जाएंगे।

Jun 14, 2019 / 08:41 am

Riya Jain

Sapna Choudhary new hot photoshoot in short dress

हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने जब से रिएलिटी शो Bigg boss में हिस्सा लिया है, तभी से उनकी किस्मत के सितारे बुलंद हो गए हैं। आज सपना सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर हो चुकी हैं। आए दिन सपना के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं।

 

साथ ही तब से अब तक में सपना के लुक में भी काफी अंतर देखने को मिला है। सूट में डांस करती सपना के देसी अंदाज को लोग बहुत पसंद करते हैं। लेकिन सपना का ये नया अवतार देख आपके पसीने छूट जाएंगे।

 

haryanvi-dancer-sapna-choudhary

‘देसी क्वीन’ से सपना अब ‘हॉट क्वीन’ बन चुकी हैं। हाल में सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सपना सूट छोड़कर छोटी सी ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। दरअसल, सपना ने हाल ही में हॉट फोटोशूट करवाया है।

 

sapna-choudhary-new-hot-photoshoot

इस फोटोशूट में सपना ने गोल्डन रंग की छोटी सी ड्रेस पहन रखी है। इसके अलावा इस बैकलेस ड्रेस में सपना ने अपना टैटू भी फ्लॉन्ट किया है। बता दें कि सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / सूट पहनकर डांस करने वाली सपना चौधरी की बदली ऐसी काया, पीठ पर बनवाया ‘टैटू’ और पहनी ‘छोटी ड्रेस’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.